अयोध्या स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने संचालन के एक वर्ष पूरे करने की ओर अग्रसर है। 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस एयरपोर्ट ने अब तक लगभग...
अयोध्या एयरपोर्ट : करीब 7.50 लाख लोगों ने हवाई सफर का लिया आनंद, यात्रियों की सुविधा के लिए कई योजनाएं लॉन्च
Nov 30, 2024 00:30
Nov 30, 2024 00:30
महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने एयरपोर्ट के टर्मिनल के सामने 6 फीट ऊंची महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 108 फीट ऊंचा स्तंभ भी तैयार किया जा चुका है। स्तंभ पर विशेष रूप से रेड लाइट लगाई गई है। जो रात में इसे भव्य बनाती है। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि ये कार्य अगले माह तक पूरे कर लिए जाएंगे।
विस्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण
विनोद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार का काम 2025 में शुरू होगा। जो दो वर्षों में पूरा होगा। नए टर्मिनल को घरेलू उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि वर्तमान टर्मिनल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाएगा। विस्तारित टर्मिनल में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
टर्मिनल अधिकारी शुभम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए देवयानी इंटरनेशनल द्वारा शाकाहारी भोजनालय खोला जा रहा है। इसके अलावा, वांगो साउथ इंडियन कूजिन में मसाला डोसा और अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे जा रहे हैं। प्रथम तल पर स्थित कोस्टा कॉफी और 50 सीटों वाले फूड कोर्ट यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
नई उड़ानें शुरू करने की योजना
एयरपोर्ट के अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि ओला और उबर टैक्सी सेवाओं के साथ-साथ एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में भी रेस्टोरेंट संचालित किए जा रहे हैं। स्थानीय कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष शॉप खोली जाएगी। जहां स्थानीय उत्पादों की बिक्री होगी। एयरपोर्ट पर रामायण काल के वातावरण को दर्शाने वाली पेंटिंग लगाई गई हैं, जो त्रेतायुग का अनुभव कराती हैं। इस समय एयरपोर्ट से 11 प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अगले महीने तक कोलकाता और इंदौर के लिए नई उड़ानें शुरू करने की योजना है।
Also Read
9 Dec 2024 11:47 PM
परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें