Amethi News : सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत परेड समारोह, 337 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ   

सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत परेड समारोह, 337 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ   
UPT | दीक्षांत समारोह में सलामी लेते सीआरपीएफ के डीआईजी।

Nov 16, 2024 16:53

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी राज बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली। ट्रेनिंग परेड के बाद 337 नए रिक्रूटरों ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग...

Nov 16, 2024 16:53

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी राज बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली। ट्रेनिंग परेड के बाद 337 नए रिक्रूटरों ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में देश सेवा की शपथ ली। अब ये जवान देश के अलग अलग सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगे।

डीआईजी ने ली परेड की सलामी
अमेठी जनपद के त्रिसुंडी गांव के पास स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 14 वां दीक्षांत समारोह और पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पासिंग आउट परेड में 337 जवान शामिल हुए। परेड की सलामी सीआरपीएफ के डीआईजी राज बिहारी सिंह ने ली।परेड के बाद सीआरपीएफ सेंटर में ट्रेनिंग बाद 337 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। खुली जिप्सी पर बैठकर सीआरपीएफ के डीआईजी राज बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में जवानों ने तिरंगे और सीआरपीएफ के झंडे के साथ मार्च पास्ट किया।
सीआरपीएफ की बैंड पार्टी में देशभक्ति धुनों पर दीक्षांत समारोह का समा बांधा। 

नौ आरक्षी सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में डीआईजी रास बिहारी सिंह ने सभी नए रिक्रूटरों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और देश सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के अधिकारियों के अलावा जवानों के परिजन शामिल हुए। परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने जवानों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ आरक्षी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या सीआरपीएफ ग्रुप के अफसर व कर्मी मौजूद रहे।

Also Read