श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण की प्रगति का जायजा : 25 नवंबर को अयोध्या में होगी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक

25 नवंबर को अयोध्या में होगी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक
UPT | राम मंदिर निर्माण का जायजा लेते चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र

Nov 23, 2024 19:34

मन्दिर के दूसरे तल और शिखर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या पहुंचे...

Nov 23, 2024 19:34

Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए शनिवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मंदिर के दूसरे तल और शिखर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नृपेन्द्र मिश्र ने मंदिर निर्माण से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों के साथ एलएनटी कान्फ्रेंस हाल में बैठक की, जहां उन्होंने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, इस कार्य में लगे मजदूरों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

25 नवम्बर को मणिराम छावनी में होगी ट्रस्ट की बैठक
अयोध्या धाम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक 25 नवंबर को मणिराम छावनी में अपराह्न तीन बजे से आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज करेंगे।



ये सभी रहे उपस्थित 
बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्वप्रसन्नतीर्थ, डॉ. अनिल मिश्र, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र, केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि, जिला अधिकारी अयोध्या समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में चर्चा के प्रमुख मुद्दे
इस बैठक में मंदिर के द्वितीय तल की अद्यतन स्थिति, परकोटा निर्माण, और दर्शनार्थियों को प्रदान की जाने वाली जन सुविधाओं पर गहन मंथन किया जाएगा। पिछली बैठक में मंदिर निर्माण के आय और व्यय पर विस्तृत चर्चा हुई थी, जबकि इस बार की बैठक में इन मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता में और सुधार हो सके।

Also Read