पूरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जोर पकड़ता जा रहा है। रामलला के अयोध्या मंदिर में विराजमान होने से पहले यहां की सड़कें दुल्हन की तरह सजाई जा रही हैं। जिसके चलते पूरी अयोध्या जगमगा उठेगी। जानिए क्या हैं तैयारियां।
Ayodhya News : सूर्य स्तंभों से जगमग होंगी अयोध्या की सड़कें, रात में दिखेगी स्तंभों की चमक
Dec 27, 2023 17:15
Dec 27, 2023 17:15
धर्म पथ के दोनों ओर लगेंगे सूर्य स्तंभ
जानकारी के अनुसार राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा से पहले इन सूर्य स्तंभों को लगाने का काम जोरशोर से किया जा रहा है। इसमें से 20 स्तंभ लता मंगेशकर चौक के पास लगाए जाएंगे। वहीं सड़क की दोनों तरफ 10-10 पिलर लगेंगे। जानकारी के अनुसार यहां 10 खंभे पहले ही लगाए जा चुके हैं, सड़क के दूसरी तरफ 10 सूर्य स्तंभों को सजाने का काम भी किया जा रहा है। बताया गया कि बाकी के 20 खंभे सतरंगी पुल से आगे साकेत पेट्रोल पंप के पास उसी सड़क पर लगाए जा रहे हैं। वहां भी काम चल रहा है, जिसको 29 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले होगा काम
बताया गया कि इन सभी स्तंभों को विशेष फाइबर से सजाया जा रहा है। संबंधित अधिकारी का कहना है कि इन स्तंभों पर 'जय श्री राम' का नारा, भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें लगाई गई हैं। बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। जहां पीएम मोदी हवाई अड्डे से शहर तक एक रोड शो करेंगे। बताया गया कि जब प्रधानमंत्री हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे, तो वह इस सड़क से प्रवेश करेंगे जहां ये 'सूर्य स्तंभ' लगे हैं। उन्होंने बतया कि सूर्य-थीम वाले स्तंभों को स्थापित करने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था, जिसने इस काम के लिए मुंबई की फर्म को हायर किया है। सूर्य-थीम वाले इन स्तंभों के कास्टिंग का काम स्ट्रीट लाइट पोल और सजावटी पोल बनाने वाली और आपूर्तिकर्ता, सनसिटी इनोवेशन नासिक में कर रही है।
Also Read
7 Jan 2025 12:45 PM
बाराबंकी जनपद में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे दिन लोग अलाव से चिपके रहते हैं। सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हो रहे हैं, ऊपर से सर्द हवाएं सर्दी के सितम को और बढ़ा रही है। बीती रात जिले से गुजर रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में एक... और पढ़ें