जनसभा को लेकर हुई बैठक : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद पीएम की जनसभा का आयोजन

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद पीएम की जनसभा का आयोजन
UP Times | कृषि मंत्री का स्वागत

Dec 27, 2023 15:33

अयोध्या में 30 दिसंबर 2023 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने अभी से...

Dec 27, 2023 15:33

Sultanpur News : अयोध्या में 30 दिसंबर 2023 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने अभी से  शुरू कर दी है। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए.वर्मा की अध्यक्षता में जन-प्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जहां जनसभा के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में जनसभा की तैयारी को अंतिम दिया गया रूप
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद द्विवेदी ने बताया कि जिले से बूथ स्तर के 65 हजार कार्यकर्ताओं को जनसभा में ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बैठक में आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। प्रत्येक शक्तिकेंद्र पर दो बसों से कार्यकर्ता जाएंगे। अमहट चौराहे पर सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कार्यकर्ताओं ने जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कृषि मंत्री के जनपद पहुंचने पर जनसभा आयोजन को लेकर जानकारी दी। जिसके बाद कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहा आप बूथों पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए काम करें। लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत प्राप्त करेंगी।

यह सभी रहे मौजूद
जनसभा को लेकर आयोजित बैठक में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यालय पर आयोजित बैठक में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या, सुनील वर्मा,विवेक सिंह विपिन,राजेश पांडेय, एल के दुबे,राजित राम, प्रदीप शुक्ला,मनोज मौर्य,जगदीश चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह,प्रात्येश सिंह बंटी, प्रमुख शिव कुमार सिंह, सर्वेश मिश्रा,अरुण जायसवाल,डॉ कुंवर बहादुर सिंह,नवनीत सिंह,योगेंद्र सिंह बबलू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन नारायन सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष डां रामजी गुप्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी टाडा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री वीरेंद्र भार्गव, जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव, आईटी जिला संयोजक संजय उपाध्याय, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह,देवनारायण तिवारी, ब्रह्मदेव सिंह,राजेश चतुर्वेदी, आशुतोष सिंह, सुनील सोनी, महावीर श्रीवास्तव, संदीप पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, मुकेश अग्रहरि,अनिल तिवारी, शोभनाथ यादव, अखिलेश सिंह, सूर्य नारायण पांडे, हरिशंकर वर्मा,प्रदीप पांडेय,शेष कुमार सिंह, संजय सरोज,प्रवीन रावत, संतोष सिंह,हरीश सिंह, अशोक यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

Also Read

500 से अधिक लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता, केंद्र सरकार का किया बखान

6 Oct 2024 07:09 PM

अयोध्या मिल्कीपुर पहुंचे पूर्व सांसद लल्लू सिंह : 500 से अधिक लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता, केंद्र सरकार का किया बखान

भाजपा के महा सदस्यता अभियान के तहत रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा मंडल के अहिरौली सलोनी और महानगर करियप्पा मंडल के रेतिया में पूर्व सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में कैम्प लगाया गया। और पढ़ें