बेटों की करतूत से दहला सुल्तानपुर : मॉर्निंग वॉक करने निकले पिता को मौत के घाट उतारा, परिवार में चल रहा संपत्ति विवाद

मॉर्निंग वॉक करने निकले पिता को मौत के घाट उतारा, परिवार में चल रहा संपत्ति विवाद
फ़ाइल फोटो | अब्दुल हमीद

Jan 07, 2025 16:52

सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटों ने प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अपने वृद्ध पिता को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना कोतवाल्यी नगर के हनीफनगर मोहल्ले में हुई।

Jan 07, 2025 16:52

Sultanpur News : सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में संपत्ति के विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। कोतवाली नगर के हनीफनगर मोहल्ले में 65 वर्षीय अब्दुल हमीद की उनके तीन बेटों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार की सुबह की है, जब वृद्ध पिता अपनी नियमित सुबह की सैर के लिए निकले थे।

संपत्ति के बंटवारे को लेकर था तनाव 
अब्दुल हमीद के चार बेटे हैं - मुन्ना, डब्बल, बाबू और पप्पू। वर्तमान में वह अपने सबसे छोटे बेटे पप्पू के साथ रह रहे थे, जबकि अन्य तीन बेटे अलग-अलग स्थानों पर रहते थे। परिवार में लंबे समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था। हाल ही में अब्दुल हमीद ने कुछ जमीन बेची थी, जिसमें उनके बेटे हिस्सा मांग रहे थे।

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे पिता
घटना उस समय हुई जब अब्दुल हमीद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। उनके तीन बेटों - मुन्ना, डब्बल और बाबू ने पहले से ही योजना बनाकर रास्ते में घात लगाई हुई थी। जैसे ही अब्दुल हमीद वहां पहुंचे, तीनों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो आरोपी बेटे मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायल अब्दुल हमीद को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी प्रशांत कुमार सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में संपत्ति विवाद ही इस जघन्य अपराध का मुख्य कारण सामने आया है।

आरोपी बेटों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी बेटों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलेगी, आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

बेटे संग पहुंचे सांसद अवधेश, कहा- मिल्कीपुर की जनता अजीत को ही चुनेगी विधायक... 

8 Jan 2025 03:41 PM

अयोध्या Ayodhya News : बेटे संग पहुंचे सांसद अवधेश, कहा- मिल्कीपुर की जनता अजीत को ही चुनेगी विधायक... 

हांड़ कंपा देने वाली 5 डिग्री तापमान में चुनावी घोषणा होते ही सियासी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बुधवार को सपा से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से प्रत्याशी बेटे अजीत प्रसाद के साथ दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। वहां... और पढ़ें