प्रेमिका के बांके के प्रहार से घायल प्रेमी भी जीवन के लिए जंग लड़ते लड़ते हार गया । इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू में शनिवार को उसकी सांसें थम गई।
Ayodhya News : मौत से जंग में हार गया प्रेमी, केजीएमयू लखनऊ में हुई मौत
Dec 28, 2024 21:46
Dec 28, 2024 21:46
Ayodhya News : प्रेमिका के बांके के प्रहार से घायल प्रेमी भी जीवन के लिए जंग लड़ते-लड़ते हार गया । इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू में शनिवार को उसकी सांसें थम गई। प्रेमी पर हमले के बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी।
तकरार के बाद प्रेमी पर किया था बांके से हमला
जनपद के इनायत नगर थाने की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में गुरुवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में जिस युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसी तरह कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने मामले का चौकाने वाला खुलासा कर दिया था। जिस घर में वारदात के बाद शव को बोरे में भर कर हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के पाराताजपुर में फेंका था उस घर से दंपति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ पर सब खुलासा हो गया।
प्रेमी के दोस्त के घर पाराताजपुर में प्रेमी संग आई थी युवती
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया था कि युवती इनायतनगर थाना क्षेत्र के ही गांव पटखौली की रहने वाली थी। जबकि प्रेमी विकास पाल सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय का रहने वाला है। जो अपने दोस्त जय सिंह चौरसिया के घर पाराताजपुर आया वहीं पटखौली की रहने वाली प्रेमिका भी पहुंची थी। बीती रात बंद कमरे में किसी बात को लेकर प्रेमी प्रेमिका में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर प्रेमिका ने प्रेमी विकास पर बांके से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ प्रेमी चीखते हुए गिर गया तो प्रेमिका ने खुद रस्सी से फांसी लगा ली। उधर घायल प्रेमी को आनन फानन में दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से गम्भीर हाल देखते हुए लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
Also Read
29 Dec 2024 10:58 AM
बाराबंकी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जबकि दूसरा फरार हो गया। चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों ने फायरिंग की, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। फरार बदमाश की तलाश जारी है। और पढ़ें