बनवीरपुर गांव में मामूली रार को लेकर भारी बवाल हो गया। गांव के कुछ दबंगों ने युवक की ही पिटाई नहीं की बल्कि यूपी 112 की पीआरवी टीम पर भी हमला बोल दिया। हमले में घायल पीआरवी दस्ते के दीवान का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है।
Ayodhya News : मामूली विवाद में दबंगों का तांडव, युवक और पुलिस टीम पर हमला, केस दर्ज
Nov 29, 2024 21:35
Nov 29, 2024 21:35
Ayodhya News : अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के कुछ दबंगों ने युवक वैभव सिंह की पिटाई की और मौके पर पहुंची यूपी 112 की पीआरवी टीम पर भी हमला कर दिया। इस घटना में पीआरवी दस्ते के दीवान घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने पीड़ित युवक और घायल दीवान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कैंट पुलिस के अनुसार, घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की जांच जारी है।
अपरिचित मोबाइल नम्बर से आए फोन पर गाली गलौज से हुई शुरुआत
बताया गया कि थाना क्षेत्र के बनबीरपुर निवासी वैभव सिंह पुत्र संजय सिंह के मोबाइल पर गुरुवार की रात लगभग 10 बजे अपरिचित फोन नंबरों से फोन आया था। गाली-गलौज के बाद उनको जान से मारने की धमकी और अभी घर पर आकर देख लेने की धमकी दी गई। बार-बार फोन किए जाने पर वैभव ने सूचना यूपी 112 को दी। सूचना पर पीआरवी की टीम देर रात 22.37 बजे मौके पर पहुंची। मौके पर दबंग हमलाकर वैभव को पीट रहे थे। जिसके बाद दबंगों ने पीआरवी टीम पर भी हमलाकर दीवान को घायल कर दिया।
घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बनवीरपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। एक पक्ष की सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पीआरवी टीम पर हमला हुआ है। साथ ही दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने रात में ही घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है तथा दोनों शिकायतों पर संबधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
Also Read
9 Dec 2024 11:47 PM
परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें