Ayodhya News: अयोध्या की सुरक्षा में तकनीक का प्रयोग, सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

अयोध्या की सुरक्षा में तकनीक का प्रयोग, सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी
Uttar Pradesh Times | स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार

Jan 16, 2024 16:57

रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का प्रयोग अधिक किया जा रहा है। पुलिसकर्मी सादी वर्दी के अलावा आधिकारिक वर्दी में भी तैनात होंगे। अलग-अलग राज्यों से आने वाले भक्तों को देखते हुए अलग-अलग भाषा बोलने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसरों की भी तैनाती की गई है।

Jan 16, 2024 16:57

Short Highlights

सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक

Ayodhya News : अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जहां  जोरों पर चल रही है। वहीं पुलिस भी इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। चूंकि अध्योया में यूपी के अलावा अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का प्रयोग अधिक किया जा रहा है। पुलिसकर्मी सादी वर्दी के अलावा आधिकारिक वर्दी में भी तैनात होंगे। अलग-अलग राज्यों से आने वाले भक्तों को देखते हुए अलग-अलग भाषा बोलने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसरों की भी तैनाती की गई है। ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को लगे कि यूपी की पुलिस अपने व्यवहार से जनता का दिल जीतती है। पूरे नगर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कैमरे की दृष्टि से सब पर रखी जाएगी निगाह 
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जारी बाइट में अयोध्या कार्यक्रम के संबंध में बताया कि  ये एक ऐतिहासिक पल है। उत्तर प्रदेश की पुलिस और यहां की आम जनता के लिए और कुछ ऐसी ड्यूटियां होंगी जहां के लिए मधुर व्यवहार, सही आचरण से आम जो दर्शनार्थी  अयोध्या आएंगे उनके दिल को जीतना है तो ऐसी जगहों पर जहां पर सामान्य जनता व भक्त जाएंगे वहां पर पुलिस के लिए अलग से ड्रेस कोड बनाया गया है। ये सभी लोग बिना किसी शस्त्र के होंगे। चूंकि अन्य जो ड्यूटियां शस्त्र सहित होंगी वह वर्दी में होगी लेकिन इस व्यवस्था में टेक्नालॉजी का बहुत इस्तेमाल है। हम कैमरे की दृष्ठि में सब पर निगाह रखेंगे। साथ ही सिविल ड्रेस में जो अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे वह यह सुनिश्चित कराने का काम करेंगे जो आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उनकी जो भी समस्याएं होगी उनको मौके पर दूर किया जाएगा। 

बहुभाषी प्रशिक्षु आईपीएस अफसर की लगाई गई ड्यूटी 
स्पेशल डीजी ने बताया कि कुछ प्रशिक्षु आईपीएस  अफसर जो विभिन्न राज्यों से आये हुए हैं उनकी भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि विभिन्न प्रदेशों से आने वाले व विभिन्न भाषा को बोलने वाले जो श्रद्धालु आएंगे उनसे भी अच्छी तरीके से निपटें। इन यंग आईपीएस की ड्यूटी पुलिस मुख्यालय द्वारा लगाई गई है।  एक उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक प्रयोग किया जा रहा है। वैसे तो इस तरह का प्रयोग साल 2019 के महाकुंभ में किया गया था। मुझे पूरी आशा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करने में सफल होगी। इसके अलावा अयोध्या में नगर निगम द्वारा बहु भाषी पोस्टर बैनर लगाये गये हैं ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को समझने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
 

Also Read

गवाही दर्ज, छह जनवरी को अगली सुनवाई

18 Dec 2024 08:02 PM

सुल्तानपुर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस : गवाही दर्ज, छह जनवरी को अगली सुनवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ वर्ष 2013 में दर्ज मानहानि मामले में बुधवार को गवाही दर्ज की गई। यह मामला समुदाय विशेष के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। और पढ़ें