कस्टडी से फरार हुआ पशु तस्करी का आरोपी : पूछताछ के लिए थाने लाया गया था युवक, पिकअप से पुलिस को रौंदने का मामला

पूछताछ के लिए थाने लाया गया था युवक, पिकअप से पुलिस को रौंदने का मामला
UPT | आजमगढ़ पुलिस

Oct 30, 2024 17:18

आजमगढ़ के अहिरौला थाने में पुलिस कस्टडी में मौजूद एक युवक पूछताछ के दौरान मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई...

Oct 30, 2024 17:18

Azamgarh News : आजमगढ़ के अहिरौला थाने में पुलिस कस्टडी में मौजूद एक युवक पूछताछ के दौरान मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि यह युवक पशु तस्करों का सहयोगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फरार आरोपी की खोज जारी है और जो भी तस्कर इस घटना में शामिल हैं, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
17 अक्टूबर को एक घटना में 6,7 पशु तस्करों ने एक पिकअप से दो बाइक पर सवार चार पुलिस कर्मियों को रौंदने की कोशिश की। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पशु तस्करों ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा।



फरार आरोपी के पशु तस्करों से संबंध
फरार आरोपी निषाद के पशु तस्करों से संबंधों की जानकारी मिलने के बाद, जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 17 अक्टूबर की घटना की जांच के दौरान उसका नाम सामने आया। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि निषाद सीधे तौर पर उस घटना में शामिल नहीं था, लेकिन उसके पशु तस्करों से संबंध थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया, लेकिन इस दौरान वह मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस का बयान
पशु तस्करी की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब जिले में पुलिस कस्टडी से कोई आरोपी फरार हुआ है। इससे पहले भी दो अपराधी इसी तरह से पुलिस कस्टडी से भाग चुके हैं। ऐसे मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कदम उठाने की योजना बनाई है।

Also Read

ददरी मेला के संबंध अधिकारियों को दिए निर्देश, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर रहेगा नजर

30 Oct 2024 06:32 PM

बलिया डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली बैठक : ददरी मेला के संबंध अधिकारियों को दिए निर्देश, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर रहेगा नजर

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला-2024 के प्रबंधन, व्यवस्था और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों से ददरी मेला को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए की गई तैयारि... और पढ़ें