आजमगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली गांव में स्थित मूनी बाबा की कुटिया के पास पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर...
आजमगढ़ में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ : पांच आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व औजार बरामद
Dec 04, 2024 17:19
Dec 04, 2024 17:19
यह सामान भी किया बरामद
एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भदुली गांव के पास एक सुनसान इलाके में अवैध असलहे बनाए जा रहे हैं। पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर बीती रात यहां छापा मारा और पांच अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनके पास से एक चोरी की लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक, पांच पूर्ण निर्मित अवैध तमंचे, 68 जिंदा और 69 खोखा कारतूस, 30 कारतूस 315 बोर, 16 जिंदा कारतूस 32 बोर, आठ नाल (12 बोर), 9 रिपीट पिन, 13 खटका स्प्रिंग और दो खटका भी बरामद हुए।
इन उपकरणों का किया जाता था इस्तमाल
पुलिस ने अवैध हथियारों को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरण भी जब्त किए। इनमें इलेक्ट्रिक कटर, लोहे की भट्टी, आरी ब्लेड, घिसाई पत्थर, हथौड़े, छेनी, रिंच, पेंचकस और अन्य औजार शामिल हैं। ये सब सामान अवैध असलहा बनाने में इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस अब इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और इस फैक्ट्री से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। एसपी हेमराज मीना ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है और इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
कबाड़ की दुकान से खरीदते थे लोहे के पाइप
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कबाड़ की दुकानों से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीदते थे, जिन्हें असलहे और कारतूस बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा उन्हें असलहा बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामान गाजीपुर जेल में बंद रामधारी राजभर और मुंशी राम से प्राप्त होता था। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपने तैयार असलहे और कारतूसों को आजमगढ़, गाजीपुर और आसपास के जिलों में अच्छे दामों पर बेचते थे। ये माल मोटरसाइकिल के जरिए विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जाता था।
Also Read
19 Jan 2025 09:53 PM
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अश्लील वीडियो बनाकर महिला का शोषण किया... और पढ़ें