उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष द्वारा एक महिला से गाली-गलौज और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...
आजमगढ़ में दरोगा की दबंगई : महिला से गाली-गलौज का वीडियो वायरल, एसपी ने जांच के दिए आदेश
Nov 04, 2024 14:42
Nov 04, 2024 14:42
Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष द्वारा एक महिला से गाली-गलौज और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थानाध्यक्ष महिला को अपशब्द कहते हुए और साथ ही उसे किसी को बुलाने और देख लेने की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस पर दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया जा रहा है।
मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोपइस मामले में इरना गोकुलपुर गांव के निवासी जयनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनके मंदिर और भूमिधरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने थानाध्यक्ष दीदारगंज पर भी आरोप लगाया कि वह इन दबंगों का साथ दे रहे हैं। जयनाथ मिश्रा का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को गाली-गलौज दी गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। दीदारगंज थाना प्रभारी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जांच के आधार पर होगी उचित कार्रवाई
वायरल वीडियो के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को राजस्व विभाग से मिलकर विवाद का समाधान निकालने की सलाह दी गई है। शिकायतकर्ता पर यह भी आरोप है कि वह बार-बार डायल 112 पर गलत सूचना दे रहा है, जिस कारण थानाध्यक्ष दीदारगंज मौके पर गए थे। वायरल वीडियो को लेकर एसपी ग्रामीण ने कहा कि थानाध्यक्ष का आचरण गलत था और वीडियो में सामने आई गाली-गलौज के संदर्भ में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 06:24 PM
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के आरिपुर गांव में एक दुखद घटना ने शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। और पढ़ें