ट्रैक्टर से महिला को कुचलने की कोशिश : वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया आरोपी को हिरासत में

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया आरोपी को हिरासत में
UPT | चलते हुए ट्रैक्टर को वृद्ध पर चढ़ाने का वीडियो हुआ वायरल

Dec 26, 2024 00:26

महाराजगंज थाना क्षेत्र के त्रिपुरार पुर आईमा में एक दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर एक महिला को कुचलने की कोशिश की...

Dec 26, 2024 00:26

Azamgarh News : महाराजगंज थाना क्षेत्र के त्रिपुरार पुर आईमा में एक दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर एक महिला को कुचलने की कोशिश की। वायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर से महिला को कुचलने की प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।

महिला को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद चालक ने खौ़फनाक कदम को उठाया। हालांकि, वीडियो में घटना के बाद की स्थिति दिखाई नहीं दे रही है। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि महिला को गंभीर चोटें आईं या नहीं। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इस घिनौनी घटना को लेकर गुस्से में हैं।



पुलिस ने की कार्रवाई
महाराजगंज थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और महिला के बयान लेने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

Also Read

अराजकतत्वों ने पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, सपा नेताओं ने की कड़ी निंदा

26 Dec 2024 05:55 PM

बलिया Ballia News : अराजकतत्वों ने पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, सपा नेताओं ने की कड़ी निंदा

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट तिराहे पर स्थित पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की आदमकद प्रतिमा को बुधवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली... और पढ़ें