Azamgarh News : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 23, 2024 19:11

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में स्टेट बैंक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल...

Nov 23, 2024 19:11

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में स्टेट बैंक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल है जिसका इलाज चल रहा है। मृतक युवक की पहचान रोहित गुप्ता (35 वर्ष) पुत्र दीपचंद गुप्ता के रूप में हुई। जबकि घायल युवक की पहचान सूरज विश्वकर्मा (30 वर्ष) पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



मृतक के पिता ने दी थाने में तहरीर
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों बाइक सवार आवश्यक काम से फरिहा से वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों युवकों की बाइक आजमगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर पहुंची। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं

परिजनों में मचा कोहराम 
इसी हादसे में दोनों घायल हो गए जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पटना में रहकर दुकान चलाता था और एक सप्ताह पूर्व पटना से अपने घर आया हुआ था। वही मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक के पिता दीपचंद गुप्ता ने गंभीरपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : कटेहरी की हॉट सीट पर बीजेपी का परचम : भाजपा प्रत्याशी ने 33 साल बाद तोड़ा सपा का गढ़, जानिए कौन हैं धर्मराज निषाद

Also Read

2 से 5 दिसंबर तक चलेगा खेल महोत्सव, बलियावासियों के लिए शानदार साबित होगी चार दिवसीय श्रृंखला

23 Nov 2024 07:37 PM

बलिया ददरी मेला : 2 से 5 दिसंबर तक चलेगा खेल महोत्सव, बलियावासियों के लिए शानदार साबित होगी चार दिवसीय श्रृंखला

जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में 'ददरी मेला खेल महोत्सव' दो से पांच दिसंबर तक मेला स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा, जो प्रत्येक वर्ष की तरह ऐतिहासिक खेल महोत्सव होगा। और पढ़ें