ताजा मामला आजमगढ़ से सामने आया है। यहां एक फैकट्री में नकली खोवा औऱ पेंट से मिठाईयां बनाई जा रही थीं। इतना ही नहीं, इन मिठाईयों को आस-पास की दुकानों में सप्लाई भी किया जा रहा था।
पेंट से बनी मिठाई तो नहीं खा रहे आप? : कभी खराब न होने की गारंटी, पुलिस ने फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Oct 25, 2024 14:50
Oct 25, 2024 14:50
- पेंट से बन रही थीं मिठाईयां
- कभी न खराब होने की गारंटी
- पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा
खराब नहीं होने की गारंटी
पुलिस ने छापेमारी कर केमिकल और पेंट से बनी करीब 50 क्विंटल नकली मिठाईयां और खोवा जब्त किया है। यहां काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि कलर, केमिकल और पेंट से यहां ऐसे पेड़े और मिठाई बनती है, जो कभी खराब नहीं होती। ये मिठाईयां पिछले 2 साल से जिले की दुकानों पर सप्लाई की जा रही थीं। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया है।
5 घंटे तक चली कार्रवाई
पुलिस की ये कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर मौके से सैंपल भी लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फैक्ट्री शहर के धर्मू नाला पर स्थित एक गोदाम में चल रही थी। जहरीली मिठाईयां बनाने के लिए आगरा से कारीगर बुलाए गए थे। मुख्य आरोपी हरिओम और उसका साथी विकास भी आगरा के थाना फतेहाबाद के रहने वाले हैं।
रात में खोवा, दिन में पेड़ा
बताया जा रहा है कि इस काम में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। रात में नकली खोवा तैयार किया जाता था औऱ दिन में उससे मिठाईयां बनाकर स्ट़ॉक की जाती थीं। फैक्ट्री से भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया गया है। इनमें सिट्रिक एसिड और सोडियम फॉर्मेल्डिहाइड सल्फोक्सिलेट शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 25 कुंतल मिल्क केक, 15 कुंतल डोडा बरफी और 10 कुंतल से अधिक पेड़ा जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा में दहशत : स्कूल बस पर बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, 28 बच्चे बाल-बाल बचे
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला : आधार कार्ड उम्र निर्धारण के लिए वैध नहीं, स्कूल प्रमाणपत्र को माना सही आधार
Also Read
22 Nov 2024 06:24 PM
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के आरिपुर गांव में एक दुखद घटना ने शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। और पढ़ें