मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) मैदान, प्रकाशनगर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
Ballia News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 166 जोड़ों का हुआ विवाह, दहेज मुक्त समाज की ओर एक कदम
Dec 06, 2024 01:05
Dec 06, 2024 01:05
नवविवाहित जोड़ों को जीवन की शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को उनके नए जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र के साथ आम वृक्ष का पौधा भी भेंट किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नवविवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने साथ रहने का जो संकल्प लिया है, उसे आजीवन निभाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना ने गरीब, मजदूर और असहाय परिवारों को नई आशा दी है।
प्रत्येक जोड़े को 51,000 रुपये की सहायता दी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 51,000 रुपये की सहायता दी जाती है। इसमें 35,000 रुपये वधु के बैंक खाते में, 10,000 रुपये उपहार स्वरूप और 6,000 रुपये शादी समारोह के आयोजन के लिए प्रदान किए जाते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इस आयोजन की सफलता पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सादगी भरे विवाह समारोह ने दहेज प्रथा और बेटियों को बोझ मानने की मानसिकता को चुनौती दी है। उन्होंने इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेटियों को सशक्त बनाने की सोच का प्रतीक बताया।
दहेज मुक्त समाज के निर्माण की ओर भी एक प्रेरणा
समारोह में राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि डॉ. अवधेश, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल सामाजिक बदलाव की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह दहेज मुक्त समाज के निर्माण की ओर भी एक प्रेरणा है।
Also Read
22 Dec 2024 10:53 PM
साहस और शौर्य के प्रतीक गुरु गोविन्द सिंह के दो पुत्रों साहबजादे जोरावर सिंह नौ वर्ष और फतेह सिंह सात वर्ष के शहादत दिवस 26 दिसंबर से.... और पढ़ें