कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का एक और बेतुका बयान : बलिया में मंच से बोले- हनुमानजी भी राजभर

बलिया में मंच से बोले- हनुमानजी भी राजभर
UPT | कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

Dec 28, 2024 22:43

चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने बयानों से फिर सुर्खियां बटोरीं। भगवान हनुमान की जाति बताई।

Dec 28, 2024 22:43

Ballia News : कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक और बेतुका बयान दिया है। जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शनिवार को बलिया में ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका जन्म राजभर परिवार में हुआ था। पाताल पुरी में अहिवरान जब राम-लक्ष्मण को लेकर चला गया तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं थी। हनुमान जी पाताल जाकर राम और लक्ष्मण को लेकर आए थे। राजभर जाति में हनुमान जी पैदा हुए हैं। आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने बयानों से फिर सुर्खियां बटोरीं। भगवान हनुमान की जाति बताई। कहा कि हनुमानजी राजभर हैं। राजभर जाति में पैदा हुए। आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। इससे पहले सुभासपा की ओर से आयोजित भूमि पूजन समारोह में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का स्वागत किया गया। 

गरीबों को जल्द मिलेगा पक्का मकान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीब तबके के लोग जिनके मिट्टी के मकान हैं, उन्हें बहुत जल्द ही पक्का मकान मिलेगा। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर में ठेकेदारों को लेकर दिए बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि जनता ने ठेकेदारों के सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी। हमने जांच के लिए पीडब्ल्यूडी को एप्लीकेशन दी। जब जांच के आदेश हो गए तो ये ठेकेदार घूम-घूम कर कह रहे हैं कि मंत्री जी कमीशन लेते हैं। हम ठेकेदार को भी नहीं पहचानते हैं कि कौन ठेकेदार काम कर रहा है और कौन नहीं कर रहा। हम जनता के सेवक हैं। अगर जनता ने शिकायत की है और आपने अगर गलत तरीके से सड़क बनाई है, मानक सही नहीं है। तो ये कैसा निर्माण हो रहा है।

एक दिन पहले ठेकेदार कहे थे अपशब्द 
बता दें कि 27 दिसंबर को ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर में कहा था कि अगर आप सवाल करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है, तो फिर जांच की नौबत आती है। हम दिल्ली और लखनऊ से पैसा भेजते हैं, ताकि ये सड़क अच्छी बन जाए। लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। लेकिन अगर ठेकेदार उसे ठीक से नहीं बनाता तो फिर आप उसकी शिकायत हमसे करते हैं। पत्रकारों ने जब पूछा कि ठेकेदार कहता है कि उसने मंत्री जी को पैसे दे दिए हैं? सवाल सुनते ही कैमरे के सामने मंत्री राजभर भड़क गए। गाली देते हुए कहा- बुला लाओ मेरे सामने। अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है, तो मैं उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा से विधायक हैं। वे गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों में फर्मों और ठेकेदारों के काम से नाखुश हैं। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई के लिए कई बार पत्र भेज चुके हैं। पत्र में 22 ठेकेदारों की फर्म का जिक्र है। उन्होंने पहली बार 21 नवंबर को दो पत्र प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को लिखा था। इसमें 12 ठेकेदारों की फर्म का जिक्र था, इसके बाद तीसरा पत्र उन्होंने 10 दिसंबर को लिखा। इसमें 6 ठेकेदारों की फर्म का नाम लिया। इसके बाद चौथा पत्र प्रमुख सचिव को लिखा। इस बार चार ठेकेदारों की फर्म का जिक्र किया गया।

Also Read