पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (स्वाट) टीम को भंग कर दिया है। इस फैसले के साथ ही टीम के सभी सात सदस्यों, जिनमें एक उप निरीक्षक और छह आरक्षी...
बलिया में वसूली कांड के बाद एसपी का बड़ा एक्शन : स्वाट टीम भंग, सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Aug 03, 2024 13:16
Aug 03, 2024 13:16
- नरही में हुए वसूली कांड के मद्देनजर कार्रवाई की गई
- स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (स्वाट) टीम को भंग कर दिया गया है
- एक उप निरीक्षक और छह आरक्षी को लाइन हाजिर किया गया
नरही वसूली कांड से जु़ड़े मामले में कार्रवाई
हालांकि विभागीय अधिकारी इस मामले पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों का ये दावा है कि स्वाट टीम ने नरही वसूली कांड में गंभीर लापरवाही बरती थी। टीम ने न तो इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी और न ही अपने स्तर पर कोई कार्रवाई की। यह लापरवाही तब सामने आई जब डीआईजी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने यह कठोर कदम उठाया है।
Breaking News : बलिया पुलिस वसूली कांड के बाद एक और कार्रवाई#Ballia @balliapolice pic.twitter.com/i4C3kYTrPo
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 3, 2024
ये पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में स्वाट टीम के प्रभारी उप निरीक्षक कौशल कुमार पाठक के अलावा मुख्य आरक्षी जसवीर और लवकेश पाठक, आरक्षी महेश कुमार, श्याम कुमार, शशि भूषण और मंजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वाट टीम के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं, जिनके आधार पर यह निर्णय लिया गया। हालांकि उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया।
Also Read
15 Jan 2025 05:29 PM
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया... और पढ़ें