हैंडपंप में लगे टुल्लू में करेंट प्रवाहित होने से मां-बेटे झुलस गए। दोनों को गंभीरावस्था में सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक ने बेटे को मृत...
Ballia News : हैंडपंप में लगे टुल्लू में प्रवाहित हो रहा था करेंट, बेटे को बचाने में मां भी झुलसी
May 17, 2024 23:50
May 17, 2024 23:50
Ballia News : बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर 12 के कटबंधवा मोहल्ले में शुक्रवार को हैंडपंप में लगे टुल्लू में पहले से करेंट प्रवाहित होने के कारण मां-बेटे गम्भीर रूप से झुलस गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। मां का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, कस्बा के वार्ड नंबर-12 निवासी छट्ठू राजभर (25) पुत्र राधेश्याम राजभर अपने डेरे पर लगे हैंडपंप में टुल्लू पंप लगाया हुआ था। शुक्रवार को अपराह्न ढ़ाई बजे नल में लगा मोटर चल रहा था, उसी समय छट्ठू पानी लेने ज्यों ही हैंडपम्प का हैंडल पकड़ी वैसे ही हैंडपंप में प्रवाहित हो रहे करंट की जद में आकर तड़फड़ाने लगा। यह देख पास में मौजूद उसकी 60 वर्षीय मां राजकुमारी देवी पत्नी राधेश्याम ने बेटे को छुड़ाने गई। वह भी करेंट की जद में आ गई और गिरकर वह भी तड़फड़ाने लगी। आस-पास के लोगों ने मां-बेटे को तड़फड़ाते हुए देखा तो शोर मचाते हुए प्रवाहित हो रही करंट को अलग किया और झुलसे मां और बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां पर चिकित्सक ने छट्ठू राजभर को मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था तथा अविवाहित था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read
10 Jan 2025 05:26 PM
जनपद की रौनापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देशी शराब की दुकान से लूट मामले में शामिल चार अभियुक्तों को घटना के 72 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें