कलयुगी बेटा :  मां और दादी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मां और दादी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
UPT | कलयुगी बेटे ने फावड़ा से मां और दादी को उतारा मौत के घाट

Nov 23, 2024 19:00

गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शनिवार को एक खौफनाक घटना सामने आई। इसमें एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और दादी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने फावड़े से प्रहार करके अपनी मां और दादी की जान ले ली...

Nov 23, 2024 19:00

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शनिवार को एक खौफनाक घटना सामने आई। इसमें एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और दादी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने फावड़े से प्रहार करके अपनी मां और दादी की जान ले ली। इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए।

फावड़े से की मां दादी की हत्या
गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उमेश चंद पांडेय का बेटा अभिषेक पांडेय उर्फ प्रतीक पांडेय ने अपनी मां विमला देवी (55) पत्नी उमेश चंद पांडेय और दादी छाया देवी (60) वर्ष पत्नी वीरेंद्र पांडेय को फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ ग्रामीणों का कहना हैं कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। वहीं कुछ का कहना हैं कि हत्या साजिश के तहत की गई है।



जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं। गड़वार थाना क्षेत्र में इस प्रकार की वारदात पहले कभी नहीं हुई, जिसके कारण लोग दहशत में हैं। 

Also Read

2 से 5 दिसंबर तक चलेगा खेल महोत्सव, बलियावासियों के लिए शानदार साबित होगी चार दिवसीय श्रृंखला

23 Nov 2024 07:37 PM

बलिया ददरी मेला : 2 से 5 दिसंबर तक चलेगा खेल महोत्सव, बलियावासियों के लिए शानदार साबित होगी चार दिवसीय श्रृंखला

जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में 'ददरी मेला खेल महोत्सव' दो से पांच दिसंबर तक मेला स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा, जो प्रत्येक वर्ष की तरह ऐतिहासिक खेल महोत्सव होगा। और पढ़ें