दिल्ली जाने वाली एक मात्र ट्रेन बंद करने पर भड़के सांसद : कोहरे के नाम पर की सेवा बंद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

कोहरे के नाम पर की सेवा बंद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 04, 2024 20:25

बलिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी ...

Dec 04, 2024 20:25

Ballia News : बलिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर ज्ञापन सौंपा। रेल मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

दिसंबर से फरवरी तक बंद करने का आदेश
सांसद विद्यार्थी ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को नई दिल्ली जाने के लिए एकमात्र लिच्छवी एक्सप्रेस है, जिसका संचालन रेल अधिकारियों ने दिसंबर से फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही वाराणसी- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी से 11:45 बजे प्रस्थान कर 5:23 बजे गोरखपुर पहुंचती है। 

रेल मंत्री ने दिलाया भरोसा
बताते चलें कि इस ट्रेन को भी कोहरे के नाम पर बंद किया जा रहा है, जबकि यह ट्रेन दिन में चलती है। इसलिए कोहरे के प्रभाव का सवाल ही नहीं पैदा होता। बावजूद रेल अधिकारियों के अदूरदर्शी रवैए के चलते लिच्छवी व इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा रहा है, जो सलेमपुर की जनता के साथ घोर नाइंसाफी है। रेल मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

Also Read