मारपीट में घायल ने तोड़ा दम : शव लेकर डीएम दफ्तर पहुंचे परिजन, कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा

शव लेकर डीएम दफ्तर पहुंचे परिजन, कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा
UPT | शव लेकर परिजनों के डीएम दफ्तर पहुंचते ही अधिकारियों में मची रही अफरा-तफरी।

Nov 29, 2024 19:34

जिलाधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब ई-रिक्शा पर शव लेकर कुछ महिला-पुरुष पहुंचे। अफरा-तफरी के बीच अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को बुलाया। एडीएम और पुलिस बल ने परिजनों को समझाकर वापस भेजा।

Nov 29, 2024 19:34

Ballia News : जिलाधिकारी कार्यालय पर उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ई-रिक्शा पर शव लेकर कुछ लोग डीएम दफ्तर पहुंच गए।  डीएम कार्यालय के सामने शव की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अफ़रा-तफ़री के बीच अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही एडीएम से लेकर एडिशनल एसपी, सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स कलेक्ट्रेट में पहुंची। पीड़ित परिजनों को समझा -बूझकर एवं कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह जिलाधिकारी कार्यालय से वापस भेजा गया। 

न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित परिजन जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे
बता दें कि लंबे समय से न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित परिजन जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे। वह लाचार और विवश होने के बाद शव लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे। पीड़ित डीएम से मिलने के लिए कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगे। शव के साथ पहुंचे फरियादी विनोद कुमार वर्मा का आरोप है कि पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा कर मेरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी आलाधिकारी मेरी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। इससे हम आहत हैं और न्याय की गुहार लेकर हम डीएम दरबार में आए थे।

मारपीट के बाद लंबे  उपचार के दौरान तोड़ा दम
इस मामले पर बलिया के एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शव लेकर कुछ लोग डीएम कार्यालय पहुंचे हुए थे। फरियादियों द्वारा बताया गया कि कुछ साल पहले मृतक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी। लंबे समय तक उपचार चलता रहा और अब उसकी मौत हो गई है। फरियादियों द्वारा बताया गया कि भाईयों के बीच सम्पत्ति का विवाद है और फरियाद के लिए कलेक्ट्रेट आए थे। सम्पत्ति से जुड़े विवाद की जानकारी के लिए लेखपाल को लगाया गया है। शव को परिजन लेकर चले गए हैं। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी, बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 

Also Read

महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

11 Dec 2024 10:38 AM

आजमगढ़ गन्ना लदी ट्राली और पिकअप की भीषण टक्कर : महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई... और पढ़ें