पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर पूरे देश में आंदोलन चला। बलिया में भी चिकित्सकों के अलग-अलग...
Ballia News : पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक कांड को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों से विशेष बातचीत
Aug 29, 2024 14:45
Aug 29, 2024 14:45
चिकित्सकों के लिए कठोर कानून बनना अतिआवश्यक
सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके सिंह ने कहा कि देश में आए दिन चिकित्सकों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए एक कठोर कानून बनना अतिआवश्यक है। जिससे सरकारी व निजी चिकित्सा स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। कहा कि कोलकाता की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस प्रकरण में सीबीआई जांच चल रही है। हमें पूरा भरोसा और उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों तो चिकित्सक नहीं करेंगे मरीज को रेफर
आईएमए के अध्यक्ष व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ डी राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षित चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना निंदनीय है। यह एक अबला के साथ नृशंस अत्याचार और देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रकरण की जांच सीबीआई को दी गई है, लेकिन जांच एजेंसी भी सहयोग न मिलने के कारण अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पा रही है। ऐसे में मामले को धीरे-धीरे लोग भूल जाएंगे। वर्तमान में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बने। जिससे चिकित्सक बिना डर व भय के मरीजों का इलाज कर सकें। हमेशा चिकित्सक डरा रहता है कि कोई बवाल व घटना ना हो जाए। इसलिए वह गंभीर मरीज को तत्काल रेफर कर देता है। उसका इलाज नहीं करता। अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों तो प्रत्येक चिकित्सक मरीज को रेफर करने के बजाय उनका उपचार करेगा।
पूरे देश ने दर्द को महसूस किया
नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरके केजरीवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या जैसा जघन्य अपराध हुआ है। पश्चिम बंगाल हत्या व रेपकांड में पीड़िता को संपूर्ण न्याय मिले। ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए। ताकि चिकित्सक खुद को सुरक्षित महसूस करें। घटना के बाद शुरुआती दिन काफी कष्टदाई रहे हैं। पूरे देश ने दर्द को महसूस किया है।
जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाएं
नर्सिंग होम एसोसिएशन के सेक्रेटरी और वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर बीके गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिकित्सक हत्या एवं रेप कांड से देश आक्रोशित है। चिकित्सकों ने पूरे देश में न्याय के लिए आंदोलन किया। लेकिन अभी तक असली गुनहगार तक जांच एजेंसी एवं बंगाल पुलिस नहीं पहुंची है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस और जांच एजेंसी जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाएं और न्याय देने का काम करें।
Also Read
23 Nov 2024 07:37 PM
जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में 'ददरी मेला खेल महोत्सव' दो से पांच दिसंबर तक मेला स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा, जो प्रत्येक वर्ष की तरह ऐतिहासिक खेल महोत्सव होगा। और पढ़ें