बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार

गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार
UPT | बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

Dec 09, 2024 16:22

आज़मगढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता कमालुद्दीन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्तफिज़ हसन उर्फ बाबू ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Dec 09, 2024 16:22

Azamgarh News : आज़मगढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता कमालुद्दीन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्तफिज़ हसन उर्फ बाबू ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गुजरात से गिरफ्तार कर लाते समय आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

गुजरात से लाया जा रहा था आरोपी
15 फरवरी 2021 को हुए इस हत्याकांड में आरोपी मुस्तफिज़ हसन की लोकेशन गुजरात में मिलने के बाद आज़मगढ़ पुलिस ने टीम गठित कर उसे पकड़ने का अभियान चलाया। मेहनगर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर आदिल और सिपाही अभिषेक व अशोक यादव आरोपी को गुजरात से हिरासत में लेकर आज़मगढ़ ला रहे थे। रास्ते में कई बार आरोपी ने पुलिस का विश्वास जीतने के लिए सामान्य व्यवहार दिखाया।

उत्तर प्रदेश की सीमा में फरार
उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने पर पुलिस टीम ने भोजन के लिए विश्राम किया। इसी दौरान, आरोपी ने मौका पाकर पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।



डीआईजी से आरोपी की बहन ने लगाई थी गुहार
इस घटना से एक दिन पहले, आरोपी की बहन शब्बो ने 7 दिसंबर को डीआईजी वैभव कृष्ण से मुलाकात की थी। उन्होंने अपने भाई के अपहरण का आरोप पुलिस पर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।

पुलिस के सामने चुनौती
फरार आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के घरों पर कुर्की की कार्रवाई भी की थी। लेकिन आरोपी का सुनियोजित तरीके से भागना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि आज़मगढ़ पुलिस इस चुनौती का सामना कर 25,000 के इनामी आरोपी को कब तक पकड़ पाती है।

Also Read

महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

11 Dec 2024 10:38 AM

आजमगढ़ गन्ना लदी ट्राली और पिकअप की भीषण टक्कर : महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई... और पढ़ें