आजमगढ़ में मानवता शर्मसार : पड़ोसी युवक ने ढाई साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने लिया हिरासत में

पड़ोसी युवक ने ढाई साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने लिया हिरासत में
UPT | पवई थाना

Dec 27, 2024 17:10

आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी युवक गुरुवार देर शाम...

Dec 27, 2024 17:10

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी युवक गुरुवार देर शाम को मासूम बच्ची को बहला फुसला कर अकेले में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी। आवाज सुनकर पिता मौके पर पहुंचा और आरोपी के चंगूल से बच्ची को छुड़ाकर उसे अस्पताल ले गया। इस मामले में पुलिस ने बिटिया के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची को चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म 
जानकारी के अनुसार, पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम को ढाई वर्ष की बच्ची घर से बाहर खेल रही थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची के चिखने चिल्लाने की आवाज उसके पिता को सुनाई दी। चिल्लाने के आवाज के स्थान पर पिता भाग कर गया, तो देखा कि उसका पड़ोसी 27 वर्षीय इंद्रेश उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा है। 

बच्ची के पिता ने कराया मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
बच्ची के पिता को देखकर वह युवक बच्ची को लहू-लुहान हालत में छोड़कर भाग गया। उसके बाद बच्ची के पिता ने घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची और उसके पिता को थाने ले आई। उसके बाद पुलिस ने बच्चों को अस्पताल भिजवाने के साथ पिता की तहरीर पर रात में ही आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके थोड़े समय बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Also Read

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम

27 Dec 2024 07:40 PM

बलिया बलिया में सड़क हादसा : ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम

बलिया के गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग से कटकर जाने वाले चकमार्ग पर गुरुवार  देर शाम मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद... और पढ़ें