आजमगढ़ में बोले संजय निषाद : सपा सरकार में फोन कर कराए जाते थे दंगे, गरीब और मुस्लिम होते थे शिकार

सपा सरकार में फोन कर कराए जाते थे दंगे, गरीब और मुस्लिम होते थे शिकार
UPT | मंत्री संजय निषाद

Jan 03, 2025 22:23

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने आजमगढ़ में बयान देते हुए संभल में हाल ही में हुई हिंसा की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा...

Jan 03, 2025 22:23

Azamgarh News : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने आजमगढ़ में बयान देते हुए संभल में हाल ही में हुई हिंसा की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 30 नवंबर को सहारनपुर से शुरू हुई संवैधानिक अधिकार यात्रा आजमगढ़ पहुंची थी। जिसमें संजय निषाद शामिल हुए। संजय निषाद ने सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों पर मुसलमानों की स्थिति को लेकर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उनकी सरकार में गरीबों और मुसलमानों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा रही हैं।

'पुरातत्व विभाग कर रहा खुदाई'
संजय निषाद ने कहा कि संभल में खुदाई पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है, न कि मुख्यमंत्री या किसी अन्य के बयान पर। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने पुरातत्व विभाग को सही तरीके से काम करने का अवसर नहीं दिया। संजय निषाद ने समाज में बढ़ती नाराजगी का जिक्र करते हुए कहा कि मछुआ समाज, जो हमेशा से अपने समुदाय के साथ खड़ा रहता है, अब राजनीतिक और जातीय संघर्षों के कारण लगातार नाराज हो रहा है।



संजय निषाद ने दी चेतावनी
संजय निषाद ने चेतावनी दी कि यदि मछुआ समाज और अन्य समुदायों की नाराजगी को जल्द दूर नहीं किया गया, तो 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में मुसलमान भी भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं, जो विपक्ष के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

संजय निषाद ने बलिया दिया था बयान
संजय निषाद ने बलिया में दिए अपने बयान में कहा कि यदि नोट बराबर हैं तो वोट भी बराबर हैं और इस विचारधारा के तहत उत्तराखंड में जनवरी से लागू होने वाला यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) समाज में समानता लाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम सभी नागरिकों को सम्मान देने के साथ-साथ भेदभाव को समाप्त करेगा। संजय निषाद ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई और राम मंदिर का निर्माण हुआ, उसी तरह समय आने पर उत्तर प्रदेश सरकार भी यूसीसी लागू करेगी।

संजय निषाद ने की सीएम योगी की तारीफ
संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे नेता और मार्गदर्शक हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी ऐसे कार्य कर रहे हैं जिनसे जनता और वोटर नाराज हो सकते हैं, साथ ही सहयोगी दल के नेता भी इन अधिकारियों से असंतुष्ट हैं। उनका कहना था कि ये अधिकारी सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और विपक्ष को लाभ देने का काम कर रहे हैं।

Also Read

इंतकाल के बाद कब्र को लेकर विवाद, विधायक से लेकर तहसीलदार तक घंटों करते रहे माथापच्ची, फिर ऐसे निकला हल

5 Jan 2025 10:53 PM

आजमगढ़ दो गज जमीन के लिए पंचायत : इंतकाल के बाद कब्र को लेकर विवाद, विधायक से लेकर तहसीलदार तक घंटों करते रहे माथापच्ची, फिर ऐसे निकला हल

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में रविवार को मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच घंटों पंचायत हुई... और पढ़ें