अतरौलिया विधानसभा के गांधी इंटर कॉलेज कौड़िया में महिला जागरूकता महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे।
आजमगढ़ में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर : बोले- 2027 में सपा का होगा सफाया, सभी 10 सीटों पर करेंगे जीत का प्रयास
Dec 08, 2024 23:00
Dec 08, 2024 23:00
ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन अगले चुनाव में हम इसे तोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा के नेता सत्ता में रहते हुए पिछड़ी जातियों का इस्तेमाल सब्जी में तेज पत्ते की तरह करते हैं। वह इसे उदाहरण देते हुए बोले कि जिस तरह से सब्जी में तेज पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है और फिर उसे हटा दिया जाता है, ठीक उसी तरह सपा ने पिछड़ी जातियों का इस्तेमाल किया और बाद में उन्हें फेंक दिया।
सपा पर हमला
सपा पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों का वोट लेकर अपनी साइकिल चलाती है, लेकिन जिस दिन मुसलमानों को अपनी साइकिल चलाने की जरूरत होगी, सपा उन्हें भी छोड़ देगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर सपा को हराने का काम वह और उनकी पार्टी करेंगे।
मुसलमानों को लेकर तंज
डॉक्टर अरविंद राजभर ने भी इस सम्मेलन में कहा कि 2027 में आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर सुहेलदेव पार्टी के उम्मीदवार जीतकर आएंगे और यूपी में ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। सम्मेलन में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। ओमप्रकाश राजभर का यह बयान आजमगढ़ में राजनीतिक तापमान को गर्म कर सकता है, क्योंकि उन्होंने सपा को चुनौती देने की बात कही है और आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों का ऐलान किया है।
Also Read
21 Jan 2025 11:02 PM
बलिया जिले में एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है, जिसमें झकाशबीन निधि लिमिटेड नामक कंपनी ने हजारों महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया... और पढ़ें