चर्चा में आया मंत्री राजभर का कार्यक्रम : ऊपर हो रहा था संबोधन, मंच के नीचे बीयर पीते नजर आए कार्यकर्ता

ऊपर हो रहा था संबोधन, मंच के नीचे बीयर पीते नजर आए कार्यकर्ता
UPT | मंत्री ओमप्रकाश राजभर

Nov 29, 2024 16:17

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए...

Nov 29, 2024 16:17

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री राजभर के इस कार्यक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

वीडियो में पीयर पीते नजर आए कार्यकर्ता
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान, जहां मंत्री ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे, वहीं कुछ कार्यकर्ता मंच के नीचे बैठकर बीयर पी रहे हैं। हालांकि वीडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है। वहीं इस मामले में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।



'हार के बाद तिलमिला गया विपक्ष'
प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव से पहले विपक्षी दल हावड़ा की तरह पुल बांध रहे थे, लेकिन जिस तरह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, उससे वे पूरी तरह से तिलमिला गए हैं। 2024 के विधानसभा उपचुनाव में एक रहेंगे सेफ रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों के सवाल पर प्रदेश सरकार सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि ब्रह्मा जी ने कहा था संघे शक्ति कलयुगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश में ब्रह्मा जी वाला नारा लागू होगा।

कुंदरकी में मुसलमानों ने भाजपा का दिया साथ
उन्होंने यह भी कहा कि कुंदरकी विधानसभा सीट पर मुसलमानों द्वारा भाजपा को दिया गया समर्थन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को डराने वाला साबित हो रहा है। इन दलों को यह डर है कि अगर मुसलमानों का वोट भाजपा के पक्ष में चला गया, तो उनका क्या होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Also Read

महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

11 Dec 2024 10:38 AM

आजमगढ़ गन्ना लदी ट्राली और पिकअप की भीषण टक्कर : महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई... और पढ़ें