जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र स्थित गिरधारी तिलकधारी इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा के छात्र आलोक भारद्वाज की टीचरों ने इतनी पिटाई की कि वह बेहोश हो गया।
आजमगढ़ में टीचरों ने नौवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा : अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने की शिकायत
Dec 01, 2024 17:55
Dec 01, 2024 17:55
शिकायत करने पर मिली धमकी
आलोक भारद्वाज ने बताया कि वह अपने एक साथी को चिढ़ा रहा था, जिसके बाद साथी ने टीचरों से शिकायत कर दी। शिकायत मिलते ही चार टीचर—स्कूल प्रबंधक श्रीकांत, राम श्रृंगार यादव, त्रिभुवन राम और सीताराम यादव—ने उसे स्कूल परिसर में बुलाकर जमकर पीटा। आलोक ने बताया कि टीचरों ने उसे लात-घूंसों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश होने के बाद होश में आते ही टीचरों ने दवा देकर उसे छुट्टी के समय घर जाने दिया, लेकिन इस घटना की जानकारी घरवालों को देने पर अगले दिन और पिटाई की धमकी भी दी।
दोस्त ने बताई घटना
परिजनों को इस घटना की जानकारी छात्र के दोस्त ने दी। जब घरवालों ने आलोक से पूछा, तो उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद उसके दादा राम यादव राजभर ने बिलरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
छह बार हो चुका है बेहोश
आलोक ने बताया कि घटना के बाद से वह छह बार बेहोश हो चुका है। सिर और कमर में गंभीर चोटें हैं। डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
दादा ने की न्याय की मांग
छात्र के दादा राम यादव ने कहा कि उनके नाती को टीचरों ने बर्बरता से पीटा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिटाई के बाद उसे घर आने नहीं दिया गया और धमकियां दी गईं। राम यादव ने दोषी टीचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। यह घटना शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने के नाम पर हो रही हिंसा को उजागर करती है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Also Read
21 Jan 2025 11:02 PM
बलिया जिले में एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है, जिसमें झकाशबीन निधि लिमिटेड नामक कंपनी ने हजारों महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया... और पढ़ें