जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामनारायण यादव से 19.88 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
आजमगढ़ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर से 19.88 लाख की ठगी : नोएडा में फ्लैट दिलाने के नाम पर फंसाया, धमकी देकर डराने की कोशिश
Dec 08, 2024 17:33
Dec 08, 2024 17:33
कैसे हुई ठगी?
पीड़ित रामनारायण यादव ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान नोएडा में एक रिश्तेदार के माध्यम से परमेश्वर यादव नामक व्यक्ति से हुई थी। परमेश्वर यादव ने उन्हें सस्ती दर पर नोएडा में फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। इस पर विश्वास करते हुए रामनारायण यादव ने एडवांस के तौर पर 5.90 लाख रुपये दिए। इसके बाद, फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराकर आरोपी ने उनसे इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन के माध्यम से और रकम लेने का दबाव बनाया। पीड़ित ने अलग-अलग तिथियों में कुल मिलाकर 19.88 लाख रुपये आरोपी के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद जब भी रामनारायण यादव ने फ्लैट की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी, तो आरोपी ने उन्हें बार-बार टाल दिया।
धमकी देकर डराने का आरोप
इंस्पेक्टर यादव ने शिकायत में बताया कि 26 अक्टूबर को जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने के लिए आरोपी को फोन किया, तो परमेश्वर यादव ने गाली-गलौज की और भद्दी बातें कहीं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई
धमकी के बाद डर के कारण रामनारायण यादव ने पुलिस से मदद मांगने का फैसला किया। उनकी शिकायत पर सिधारी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सिधारी थाने के प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
21 Jan 2025 11:02 PM
बलिया जिले में एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है, जिसमें झकाशबीन निधि लिमिटेड नामक कंपनी ने हजारों महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया... और पढ़ें