मई महीने के राशन में सिर्फ गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मोटा अनाज बाजरा वितरण कोटे की दुकानों पर शासनादेश के तहत हो रहा था।
Bareilly News : गरीबों के राशन से बाजरा गायब, अब मिलेगा सिर्फ गेहूं-चावल, जानें पूरी डिटेल
May 21, 2024 21:58
May 21, 2024 21:58
- मई महीने के राशन में सिर्फ गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा।
- विभाग ने राशन दुकानों से बाजरा वितरित न करने का फैसला लिया है
सिर्फ गेहूं और चावल का ही होगा वितरण
जानकारी के मुताबिक, मई महीने के राशन में सिर्फ गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मोटा अनाज बाजरा वितरण कोटे की दुकानों पर शासनादेश के तहत हो रहा था। लेकिन, अबकी बार जो राशन आपूर्ति प्रस्तावित है। इसमें बाजरा शामिल नहीं है। सिर्फ गेहूं और चावल का ही वितरण होगा। यह अनाज राशन दुकानों पर पहुंचने लगा है।
बाजरा का वितरण भी पूरी तरह नहीं हो सका था
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि पहले भी उपलब्ध बाजरा का वितरण भी पूरी तरह नहीं हो सका था। शेष स्टॉक में पड़ा है। इस संबंध में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। बताया जाता है कि बाजरा गर्म होता है। इसलिए गर्मी में इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। कोटेदारों की ओर से बीते माह ही बाजरा वितरण में कठिनाई की संभावना जताई गई थी।
लाभार्थी खुले बाजार में बेच रहे बाजरा
लाभार्थी बाजरा बाजार में 18 रुपये किलो बेचने की भी शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही गर्मियों में बाजरा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लाभार्थियों ने कहा था कि गर्मी में उसका वितरण न कराया जाए। इसलिए बाजरा वितरण स्थगित कर दिया है। गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा।
7.80 लाख से अधिक कार्डधारक
जिले में सात लाख 80 हजार से भी अधिक राशन कार्डधारक हैं। उसमें 6.89 लाख पात्र गृहस्थी और 99 हजार से अधिक अंत्योदय कार्डधारक हैं। जिले में अनाज वितरण के लिए कुल 1785 दुकानें हैं।
Also Read
16 Dec 2024 09:07 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन चुनाव के पहले चरण में मंडल अध्यक्षों के नामांकन लगभग तय हो चुके हैं। यह फाइल बड़े नेताओं को सौंपी जा चुकी है। फैसले में... और पढ़ें