बरेली देहात के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुश्तैनी ज़मीन को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है।
बरेली में पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जे की कोशिश : युवक पर फायरिंग, नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
Nov 17, 2024 20:15
Nov 17, 2024 20:15
पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जे का विवाद
यह मामला बरेली देहात के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव का है। पीड़ित मुबारक हुसैन का कहना है कि उसकी पुश्तैनी ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसी विवाद का फायदा उठाने की नीयत से कुछ माफिया तत्व उसकी ज़मीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के 281 फेस 2, पीलीभीत वाईपास रोड स्थित फाईक इन्कलेव निवासी फरहत खान ने अपने एक साथी के साथ उसकी ज़मीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
गालियां देकर फायरिंग की कोशिश
मुबारक हुसैन ने बताया कि फरहत खान ने गांव के एक युवक के मोबाइल से उसे फोन कर खेत पर बुलाया। जैसे ही मुबारक खेत पर पहुंचा, फरहत ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने जेब से पिस्टल निकालकर मुबारक पर गोली चला दी। पहली गोली में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन फरहत ने दूसरी बार फिर से गोली चलाई, जिसमें भी मुबारक किसी तरह से बच गया। जब वह तीसरी बार गोली चलाने की कोशिश कर रहा था, तो मुबारक जान बचाकर खेत से भाग गया।
हमलावरों की पहचान और भागने की घटना
मुबारक हुसैन ने बताया कि मौके पर मौजूद फरहत खान और उसके दो साथी बाइक से फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। फरहत और उसका एक अन्य साथी कार में बैठकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने फरहत खान को नामजद आरोपी बनाया है और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विवाद के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। इस घटना ने बरेली में ज़मीन विवाद के मामलों में हो रही हिंसा की गंभीरता को उजागर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि ज़मीन विवाद के ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से न्याय की मांग की है।
Also Read
17 Nov 2024 08:04 PM
बरेली देहात के देवरनियां थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह पर एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया है। और पढ़ें