मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को जिला जेल में पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करने पहुंचे।
बदायूं जेल में पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव : पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से की मुलाकात, रुहेलखंड में फिल्म सिटी की संभावना जताई
Nov 23, 2024 19:07
Nov 23, 2024 19:07
200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं राजपाल
राजपाल यादव ने अपनी फिल्मी यात्रा पर बात करते हुए कहा कि वह 1999 में फिल्म उद्योग में आए और अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी कई हिट फिल्मों में भूलभुलैया जैसी सुपरहिट फिल्म भी शामिल है। राजपाल ने यह भी जानकारी दी कि उनकी नई फिल्म वनवास इस क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष लगभग 10 फिल्मों में काम करते आए हैं। बदायूं में राजपाल यादव का गहरा पारिवारिक संबंध भी है, जिसका उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया। इस दौरान मुलाकात के समय पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के पुत्र कुशाग्र सागर, जो बिसौली से भाजपा के पूर्व विधायक रहे हैं, भी उपस्थित रहे।
रुहेलखंड में फिल्म सिटी की संभावना पर जताई खुशी
बदायूं से बरेली जाते समय राजपाल यादव ने रुहेलखंड में फिल्म सिटी बनने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि रुहेलखंड क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, जंगल, पहाड़, जल और स्वच्छ पर्यावरण से भरपूर है, जिससे यहां फिल्म सिटी के लिए हर तरह की आवश्यकताएं पूरी होती हैं। राजपाल यादव ने अपने इस सपने को लेकर कहा कि वह चाहते हैं कि इस क्षेत्र में फिल्म सिटी बने, ताकि यहां के लोगों को भी फिल्म उद्योग में अवसर मिलें। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देश में कई फिल्म सिटी हैं, लेकिन उनके लिए गोरेगांव ईस्ट, मुंबई की ‘मदर फिल्म सिटी’ हमेशा सबसे खास रहेगी।
स्थानीय लोगों में उम्मीद की एक नई किरण
राजपाल यादव के इस बयान के बाद रुहेलखंड में फिल्म सिटी की संभावना को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। राजपाल का मानना है कि अगर यहां फिल्म सिटी बनती है, तो यह पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे सकती है और स्थानीय कलाकारों के लिए भी यह बड़ा अवसर साबित हो सकता है। राजपाल यादव के इस दौरे से बदायूं में एक नई चर्चा छिड़ गई है, क्योंकि योगेंद्र सागर से उनके पारिवारिक संबंध और रुहेलखंड में फिल्म सिटी की संभावना पर उनका उत्साह स्थानीय लोगों में उम्मीद की एक नई किरण जगा रहा है।
Also Read
23 Nov 2024 07:43 PM
मिल सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा। और पढ़ें