होटल में लड़कियों से बदसलूकी : हाथ पकड़कर खींचा, वीडियो वायरल, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार 

हाथ पकड़कर खींचा, वीडियो वायरल, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार 
UPT | होटल में पहुंचे आरोपी।

Nov 23, 2024 14:26

बरेली में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष पर अपने साथियों के साथ होटल में युवतियों से बदसलूकी करने का आरोप है। उन्हें कमरे से खींचने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने की बात कही जा रही। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Nov 23, 2024 14:26

Budaun News : बरेली में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ होटल में पहुंचकर लड़कियों से बदसलूकी की। उन्हें हाथ पकड़कर कमरे से खींचा। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की। बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में पहुंचकर युवतियों का हाथ पकड़कर उन्हें कमरों से खींचने वाले विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इन पर होटल में पहुंचकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने का आरोप भी लगा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 



होटल में घुसते ही मौजूद लोगों की आईडी चेक करने का आरोप 
कबूलपुरा निवासी धर्मेंद्र का पटेल चौक पर होटल है। होटल स्वामी का आरोप है कि विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर कुछ लोगों के साथ बृहस्पतिवार रात होटल में घुस आया। वहां पर मौजूद लोगों की आईडी चेक करने लगा। साथ ही मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसके बाद कमरों में जाकर वहां पर रुकी युवतियों को हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगा। 

वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक ने होटल स्वामी से रुपये मांगे
आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक युवक ने होटल स्वामी से रुपये मांगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। होटल स्वामी की तहरीर पर विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बबलू को नामजद करते हुए तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही विशाल ठाकुर, करन पटेल और अमित पिप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

विशाल को हो चुकी है आजीवन कारावास की सजा, जमानत पर चल रहा 
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर को दुष्कर्म और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूटकर आया है।
 
एक माह पहले भी मकान में भी घुस गया था  
विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर युवाओं के साथ मिलकर एक माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुस गया था। यहां पर भी कुछ प्रेमी युगल मिले थे। तब भी काफी हंगामा हुआ था। मकान में घुसने से एक दिन पहले वह एक होटल में भी पहुंचा था और वहां पर भी तलाशी ली थी। 

पुलिस ने वायरल वीडियो देखकर की कार्रवाई
विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर जब लोगों के साथ होटल में घुसा तो युवतियों के हाथ पकड़कर कमरे से बाहर खींचने लगा। इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद ही यह कार्रवाई की है। 

ये भी पढ़े :  यूपी के रुझानों में दिखा योगी का दमखम, कटेहरी और मझवां में कांटे की टक्कर, सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी जीतीं

Also Read