बरेली में एक बार फिर बुलडोजर गरजा है। मगर, इस बार बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के डोहरा रोड नकटिया नदी के किनारे...
बरेली में फिर गरजा बुलडोजर : बीडीए की टीम ने अवैध कालोनी की ध्वस्त, यह दी हिदायत...
Jan 03, 2025 20:39
Jan 03, 2025 20:39
खनन कर नदी पाटने वालों को मुकदमें की चेतवानी
बीडीए ने अवैध कालोनी के खिलाफ यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के तहत की है। इस दौरान बीडीए उपाध्याय भी मौजूद थे। बीडीए के अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल,अजीत साहनी, सीताराम और सहायक अभियन्ता सुनील कुमार ने कार्रवाई की। इसके साथ ही बीडीए ने सिचाईं विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें संबंधित अफसरों को बिना अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए नदी के अवैध पटान न करने की बात कही। इसके बाद भी खनन करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को गौरव की अनुभूति दे रही महाकुंभ की सजावट, श्रद्धालु हो रहे आकर्षित
बुलडोजर से आठ कालोनियां की थीं ध्वस्त
बीडीए की टीम ने कुछ दिन पहले भी आठ अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया था। इसमें कैंट के संजीव पटेल की 4,000 वर्ग मीटर, ओम प्रकाश और लक्ष्मी नारायण की 10,000 वर्ग मीटर, देवानंद और वीरेन्द्र पाल की 12,000 वर्गमीटर, वीरेन्द्र पाल की 4,000 वर्गमीटर, लक्ष्मी नारायण की 4,000 वर्गमीटर, लक्ष्मी नारायण की 4,000 वर्गमीटर,हरी शंकर की 7,000 वर्गमीटर और वीरेन्द्र पाल की 4,000 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित कालोनी को ध्वस्त किया था। यहां सड़क, नाली, और विद्युत पोल का निर्माण किया गया था।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जारी हो रहे छह रंग के ई-पास, जानें किसे कौन से रंग का मिलेगा
Also Read
5 Jan 2025 12:05 PM
इस हत्याकांड के आरोपी को अपर सेशन न्यायधीश तबरेज अहमद ने उम्र कैद (आजीवन साश्रम कारावास) की सजा सुनाई है। इसके साथ ही एक लाख रूपये का जुर्माना (अर्थ दंड) लगाया है... और पढ़ें