यूपी के बरेली में आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वालों को भी बैंक अधिकारियों ने नहीं बख्शा। शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निवासी लोकतंत्र सेनानी हरिकिशन राठौर ने सौ फुटा रोड पर व्यवसाय किया...
प्रॉपर्टी खरीदने पर लोकतंत्र सेनानी से ठगी : इंडियन बैंक के अफसरों पर लिखाया मुकदमा, जानें क्या है मामला
Oct 01, 2024 18:32
Oct 01, 2024 18:32
इंडियन बैंक के इन मैनेजर पर एफआईआर
इस मामले में पीड़ित की ओर से इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर, चीफ मैनेजर, जोनल मैनेजर, और डिप्टी जोनल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सीनियर रिकवरी मैनेजर, असिस्टेंट रिकवरी मैनेजर, सीनियर मैनेजर (लीगल), और बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर को भी आरोपी बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, बैंक ने सौ फुटा रोड पर एक बिल्डिंग का नीलामी किया, जिसे राठौर परिवार ने खरीदा। उन्हें ई-मेल के माध्यम से सेल कन्फर्मेशन का पत्र भी मिला। परिवार ने बैंक में कुल नौ लाख 91 हजार रुपये जमा किए, इसके बाद 14 लाख 87 हजार 500 रुपये और फिर 74 लाख 96 हजार 500 रुपये जमा कराए। बैंक के चीफ मैनेजर ने 8 सितंबर 2021 को सेल प्रमाण पत्र जारी किया और इस पर स्टाम्प और रजिस्ट्री में भी काफी खर्च किया गया।
लखनऊ डीआरटी ने बैनामे और कब्जे पर लगाई रोक
आनंद राठौर के अनुसार, उन्होंने कई बार बैंक के अधिकारियों से कब्जा दिलाने की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें कोई न कोई बहाना सुनने को मिला। इस दौरान लखनऊ के डीआरटी ने बैनामे और कब्जे पर रोक लगा दी। 31 जनवरी 2023 को ट्रिब्यूनल ने बैंक की गलतियों और धोखाधड़ी के बारे में अपने आदेश में विस्तार से लिखा। राठौर परिवार को इस खरीददारी की किसी भी जानकारी नहीं थी। परिवार ने कई बार अपनी रकम की वापसी की मांग की है, लेकिन न तो उन्हें कब्जा मिला है और न ही पैसे। हरिकिशन राठौर का कहना है कि उनके रुपये पर 18 प्रतिशत ब्याज के साथ एक करोड़ 37 लाख रुपये का लिखित समझौता हुआ था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हो रहा। राठौर ने सवाल उठाया कि आखिरकार उन्हें बैंक अधिकारियों की गलतियों का नुकसान क्यों उठाना पड़े। अब तक, ब्याज सहित यह रकम लगभग एक करोड़ 96 लाख रुपये हो चुकी है। उन्होंने अपनी रकम की वापसी की मांग की और बेईमानी करने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
Also Read
21 Dec 2024 10:27 PM
एमपी-एमएलए कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी ने 11 दिसंबर को एक ग्रामीण द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया। इस शिकायत में ये आरोप लगाया गया था कि भाजपा विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व वाला एक गिरोह उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को दबाव और ध... और पढ़ें