पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने 23 जनवरी यानी कल से 16 ट्रेन 6 फरवरी तक रद्द (कैंसिल) करने का फैसला लिया है। जिसके चलते 14 दिन यात्रियों का सफर काफी मुश्किल होगा...
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ
Jan 22, 2025 12:45
Jan 22, 2025 12:45
ये गाड़ियां हुई रद्द
दरअसल, 55316 पीलीभीत वाया भोजीपुर-बरेली, 55315 बरेली सिटी वाया भोजीपुरा-पीलीभीत, 05447 पीलीभीत-शाहजहांपुर, 55350 शाहजहांपुर-पीलीभीत, 55308 कासगंज-काशीपुर, 55307 काशीपुर-कासगंज,55360 मैलानी - पीलीभीत, 55359, पीलीभीत- मैलानी, 55361 पीलीभीत-मैलानी, 55362 मैलानी-पीलीभीत, 65304 रामनगर वाया रामपुर-मुरादाबाद, 65303 मुरादाबाद वाया रामपुर-रामनगर, 65308 काशीपुर-मुरादाबाद और 65307 मुरादाबाद-काशीपुर ट्रेन कैंसिल की गई हैं। इनमें रिजर्वेशन बंद हो गए हैं।
चौबेपुर स्टेशन पर पैनल इंटलॉकिंग के चलते ट्रेन रद्द
इज्जतनगर रेल मंडल के फर्रूखाबाद वाया कानपुर-अनवरगंज खंड की चौबेपुर स्टेशन पर पैनल इंटलॉकिंग के स्थान पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगाए जाएंगे। इसको लेकर प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य होगा। इसलिए ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कानपुर सेंट्रल और ब्रह्मावर्त से संचालित ट्रेन 24 जनवरी, तक रद्द रहेंगी।
इसमें 64171/64172 मेमू ट्रेन, 55348 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन कानपुर अनवरगंज के स्थान पर बर्राजपुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन बर्राजपुर-कानपुर अनवरगंज के मध्य निरस्त की गई है। कानपुर अनवरगंज से संचालित 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस को कानपुर अनवरगंज के स्थान पर बर्राजपुर स्टेशन से चलाया जाएगा। यह ट्रेन भी कानपुर अनवरगंज-बर्राजपुर के बीच निरस्त रहेगी।
यहां से रद्द की गई ट्रेन
इसके साथ ही 15040 कासगंज वाया कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस को कानपुर अनवरगंज के बजाय बर्राजपुर स्टेशन तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन बर्राजपुर वाया कानपुर अनवरगंज के बीच कैंसिल रहेगी। वहीं 15039 कानपुर अनवरगंज वाया -कासगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज के बजाय बर्राजपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन भी कानपुर अनवरगंज-बर्राजपुर के बीच कैंसिल की गई है। 15038 कासगंज वाया कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 24 जनवरी से कानपुर अनवरगंज के बजाय बर्राजपुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन बर्राजपुर वाया कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द होगी।