बरेली में ट्रेन हादसे में संविदा कर्मी की मौत : परिवार ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

परिवार ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
UPT | घटना स्थल का फोटो

Nov 30, 2024 16:59

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ट्रेन की चपेट में आने से संविदा रेल कर्मी की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ जब रेलवे कर्मी चनेहटी और रसुइया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर ड्यूटी पर था...

Nov 30, 2024 16:59

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ट्रेन की चपेट में आने से संविदा रेल कर्मी की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ जब रेलवे कर्मी चनेहटी और रसुइया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर ड्यूटी पर था। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने इस घटना को हत्या बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के कमालपुर पालपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह (40 ) रेलवे में संविदा कर्मी थे। परिजनों ने बताया कि चनेहटी और रसुइया रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार रात रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर सहयोगी कर्मी जितेंद्र के साथ ट्रैक पर गश्त दे रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से रविंद्र की मौत हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कि जितेंद्र जो इस वक्त उनके साथ था हादसे के बाद मौके से फरार हो गए और किसी को भी सूचित नहीं किया। हादसे की जानकारी शनिवार सुबह परिवार के लोगों को मिली। जिससे पूरे परिवार में शोक का माहौल बन गया।



जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने हादसे की  सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके साथ ही शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।  पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी। मृतक की पत्नी नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है।

Also Read

एक बंदर की मौत के बाद इलाके में फैला डर, लोग घरों में बंद

11 Dec 2024 08:39 AM

बरेली बरेली में कुत्तों और बंदरों का 'गैंगवॉर : एक बंदर की मौत के बाद इलाके में फैला डर, लोग घरों में बंद

बरेली के रामपुर गार्डन इलाके में एक अनोखी और खतरनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच संघर्ष हुआ। इस झड़प में एक बंदर की जान चली गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग डर के मारे घरों में बंद हो गए हैं, जबकि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कुत्तों और बंदरो... और पढ़ें