बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले छह पुलिसकर्मियों को निलंबित...
Bareilly News : एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 3 दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Dec 14, 2024 21:03
Dec 14, 2024 21:03
समय से तामील नहीं कराए वारंट
पीलीभीत कोर्ट से जमानती और गैर जमानती 29 वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसे तामील नहीं कराया। एसएसपी ने अलग-अलग मामले में तैनात दो सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही को सम्मन समय पर तामील न कराने के लिए निलंबित किया है। विशारतगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने कुर्क किए गए सामान की चिट बन्दी नहीं की। इसलिए उन्हें सस्पेंड किया। हाफिजगंज थाने में तैनात सिपाही पर आरोप है कि सम्मन समय पर तामील नहीं कराया। इस वजह से उसे सस्पेंड किया। सम्मन सैल में तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को गाजियाबाद, बागपत और नोएडा की आदेशों को चार दिन में तामील कराना था। मगर, सब इंस्पेक्टर ने 40 दिन बाद तामील कराकर हाजिर हुए।
सम्मन सैल के सब इंस्पेक्टर सुनीराम रंगा को उत्तराखंड के खटीमा के सम्मनों को तामील कराना था। इसके लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया गया, लेकिन 30 दिन बाद तामील की कार्रवाई की गई। सिपाही सुनील कुमार को फिरोजाबाद, बदायूं और शाहजंहापुर के सम्मन तामील कराने थे। उन्हें 4 दिन का समय दिया गया, लेकिन 17 दिन बाद तामील कराया गया। सिपाही विनोद कुमार को बदायूं जिले के सम्मनों को तामील करना था। 2 दिन की बजाय उन्होंने भी 29 दिन का समय लगाया। इस कारण चारों लोगों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा हाफिजगंज थाने में तैनात सिपाही नवीन कुमार ने आरोपी के वारंट का सम्मन तामील नहीं कराया। इसमें काफी लापरवाही बरती गई, इसलिए सिपाही नवीन को भी निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड
कुर्क मकान पर नहीं की चिटबंदी
बरेली देहात के विशारतगंज थाने में तैनात दारोगा जोगेन्द्र सिंह ने कोर्ट के आदेश पर कुर्क किए गए मकान के सामान की चिट बन्दी नहीं की। उन्होंने सामान को भी हाजिर नहीं किया। इसके साथ ही वारंट होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार करने से बचते रहे। वारंट की साढ़े तीन लाख रुपये न वसूलने के चक्कर में सब इंस्पेक्टर खुद फंस गए। अब एसएसपी ने उनके खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई की।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह कदम अन्य पुलिसकर्मियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि, एसएसपी पहले भी कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं।