बरेली में सपाइयों की पुलिस से झड़प : जांच दल को संभल जाने से रोका तो बाइक से हुए रवाना, सीबीगंज थाने में सपाई हिरासत में

जांच दल को संभल जाने से रोका तो बाइक से हुए रवाना, सीबीगंज थाने में सपाई हिरासत में
UPT | पुलिस लाइन में सपा कार्यकर्ता

Nov 30, 2024 22:55

संभल में हिंसा के बाद शनिवार को सपा का एक शिष्टमंडल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में जांच को जाना...

Nov 30, 2024 22:55

Bareilly News : यूपी के संभल में हिंसा के बाद शनिवार को सपा का एक शिष्टमंडल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में जांच को जाना था। इसमें बरेली के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और आंवला सांसद नीरज मौर्य को भी जाना था। मगर, पुलिस ने सपाइयों को पार्टी कार्यालय पर ही घेर लिया, लेकिन सपा जिलाध्यक्ष पुलिस को चकमा देकर बाइक से चले गए। उनको सीबीगंज थाने में रोक लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में सपाई सीबीगंज थाने पहुंच गए। उन्होंने जांच दल के सदस्यों को संभल जाने से रोका। इस पर सपाइयों ने नाराजगी जताई। काफी देर तक कहासुनी हुई। पुलिस से झड़प के बाद सपाइयों को हिरासत में लिया गया। उनको पुलिस लाइन लाया गया है।



 हर जिले में रोके गए सपाई
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में सपाइयों के शिष्टमंडल को संभल जाना था। मगर, सुबह से ही सपाइयों को घरों में ही रोक दिया। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को जाने से रोक लिया। इसके साथ ही मुरादाबाद, रामपुर और कैराना आदि में भी जांच दल के सदस्यों को रोक लिया गया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी 

सांसद बोले, हाइकोर्ट के जज से कराएं जांच
आंवला लोकसभा सीट से सांसद नीरज मौर्य ने संभल हिंसा की जांच हाइकोर्ट के वर्तमान जज से जांच की मांग की। बोले, पुलिस-प्रशासन जिस तरह अब विपक्ष के नेताओं को जाने से रोक रहा है। अगर, पहले इस तरह से सक्रिय रहती, तो यह हिंसा नहीं होती। इस दौरान अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद खां, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव गुड्डू समेत तमाम सपाई मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें : दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने पलायन का पोस्टर लगाया : पुलिस को चकमा देकर गांव से भागा, सीएम योगी के पास गोरखपुर पहुंचा

सपाइयों को भेजा पुलिस लाइन
पुलिस सपा शिष्टमंडल के संभल जाने को लेकर सुबह से ही अलर्ट थी। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीख, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव समेत कई थानों का पुलिस बल सपा कार्यालय पर मौजूद रहा। सीबीगंज थाने और कार्यालय से पुलिस ने कई सपा पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस वैन में बैठने के दौरान काफी धक्का-मुक्की भी हुई। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप को झुमका चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, शिव प्रताप सिंह यादव, सूरज यादव, दीपक शर्मा, रविंद्र यादव, अरविंद यादव, आरिफ कुरैशी, समर्थ मिश्रा आदि मौजूद थे।

Also Read

उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 पर मुकदमा, महिला अधिवक्ता के परिजनों पर किया था हमला

10 Dec 2024 08:40 AM

बरेली बरेली का जोगी नवादा फायरिंग कांड : उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 पर मुकदमा, महिला अधिवक्ता के परिजनों पर किया था हमला

बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा फायरिंग कांड में उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला किया था। महिला अधिवक्ता ने 11 नामजद और 10 के अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई कराई है। और पढ़ें