बरेली सैन्य क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड की जमीन पर बने 40 से अधिक मकानों को चिह्नित कर उनका ध्वस्तीकरण किया गया।
Bareilly News : कैंटोनमेंट बोर्ड की भूमि पर बुलडोजर कार्रवाई, 40 से अधिक अवैध मकान ध्वस्त
Nov 18, 2024 23:21
Nov 18, 2024 23:21
स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया
कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने तोप खाना इलाके में स्थित अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाने की शुरुआत की। जैसे ही बुलडोजर इन मकानों के पास पहुंचा, वहां के लोग सकते में आ गए और उन्होंने अपनी संपत्तियों को बचाने के लिए तेजी से सामान बाहर निकालने शुरू कर दिए। अधिकारियों ने मौके पर चार मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई जारी
कैंटोनमेंट बोर्ड के जेई मनोज यादव ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों के खिलाफ की जा रही है। उन्होंने कहा, "हमने पहले ही इन मकानों के मालिकों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। आज हम बुलडोजर के साथ पहुंचे और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।"
सांसद के पत्र के बावजूद नहीं रुकी कार्रवाई
स्थानीय लोग इस कार्रवाई को लेकर नाराज थे। उनका कहना था कि उन्होंने इस मामले में भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार से मदद की अपील की थी। सांसद ने अधिकारियों से समय देने का अनुरोध करते हुए एक पत्र भी लिखा था, लेकिन जब लोग इस पत्र के साथ कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ रविंद्र के पास पहुंचे, तो उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई रोकने के बजाय इसे और तेज कर दिया। इस स्थिति ने स्थानीय लोगों में और अधिक आक्रोश उत्पन्न किया।