मिल सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा।
डीएम कल करेंगे सेमीखेडा चीनी मिल के पेराई सत्र का आगाज : 38 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य, किसानों में खुशी...
Nov 23, 2024 20:00
Nov 23, 2024 20:00
मिल सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा। इस वर्ष भी 38 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
शुगर मिल ने जारी किया इंडेन
जीएम शादाब असलम खां ने बताया कि पेराई सत्र का आगाज 24 नवंबर को सुबह 11 बजे डीएम रविन्द्र कुमार सिंह करेंगे। मिल ने इसके लिए इंडेन भी जारी कर दिया है। पेराई सत्र के शुभारंभ की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को दिनभर कर्मचारी लगे रहे।
किसानों में खुशी, बर्बाद नहीं होगी गन्ना फसल
शुगर मिल के शुरू होने से किसानों में काफी खुशी है। वह काफी दिन से शुगर मिल के न चलने के कारण परेशान थे। उनके खेतों में गन्ने की फसल खड़ी हुई है। लेकिन, अब किसान काफी खुश हैं। क्योंकि उनकी गन्ने की फसल बर्बाद नहीं होगी। इसके साथ ही बकाया भुगतान भी मिल सकेगा। किसानों का शुगर मिल पर काफी बकाया है। इससे पहले नवाबगंज शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू हो चुका है।