बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बरेली में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत
Dec 05, 2024 00:38
Dec 05, 2024 00:38
अंतिम ओवर में दर्ज की जीत
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-16 का दूसरा क्रिकेट मुकाबला दीक्षित और बढ़रई वॉरियर के बीच खेला गया। दीक्षित वॉरियर ने 131 रन का लक्ष्य रखा। इसमें अरबाज ने शानदार 90 रन की पारी खेलें मगर, बढ़रई वॉरियर की टीम ने दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इसमें अभिषेक ने 104 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ही टीमों की गेंदबाजी में धार दिखाई दी। जिसके चलते विरोधी टीम मुश्किल में दिखाई दी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल शनिवार और फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
शारीरिक और मानसिक विकास को खेल जरूरी : शमीम सुल्तानी
सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां और प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद ने मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से मुलाकात कर टॉस कर खेल की शुरुआत की। शमीम खां ने खेल को मानसिक और शारीरिक विकास का माध्यम बताते हुए युवाओं से इसमें भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुहम्मद साजिद ने आयोजक सय्यद फरहान अली की सराहना करते हुए खेल को समाज में भाईचारे का माध्यम बताया। उन्होंने जिला प्रशासन से खेल सुविधाएं बढ़ाने की अपील की और मुलायम सिंह यादव के योगदान पर प्रकाश डाला।