संभल जाने की कोशिश में मौलाना तौकीर रजा हिरासत में : बरेली में पुलिस ने रोका काफिला, थाने में चल रही पूछताछ

बरेली में पुलिस ने रोका काफिला, थाने में चल रही पूछताछ
UPT | मौलाना तौकीर रजा

Nov 29, 2024 19:18

मौलाना तौकीर रजा संभल जाने के लिए अपने समर्थकों के साथ आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले में निकले थे। पुलिस को मौलाना के संभल पहुंचने से संभावित तनाव और कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका थी।

Nov 29, 2024 19:18

Bareilly News : संभल हिंसा के बाद सभी नेताओं में संभल जाने की होड़ मची हुई है। हाल ही में नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव के काफिले को भी संभल जाने से रोक दिया गया था। आज इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को संभल जाने से रोका गया। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया। यह कार्रवाई बरेली के सीबीगंज इलाके में की गई, जहां पुलिस ने मौलाना और उनके समर्थकों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद मौलाना को पुलिस थाने ले जाया गया और बंद कमरे में उनसे बातचीत की गई।

आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले थे मौलाना
मौलाना तौकीर रजा संभल जाने के लिए अपने समर्थकों के साथ आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले में निकले थे। पुलिस को मौलाना के संभल पहुंचने से संभावित तनाव और कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका थी। इसी के चलते पुलिस ने सीबीगंज थाने के पास पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी। जैसे ही मौलाना का काफिला वहां पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया। 

थाने में मौलाना से चल रही पूछताछ
इसके बाद मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने सीबीगंज थाने में ले जाकर बंद कमरे में उनसे पूछताछ शुरू की। पुलिस प्रशासन ने इस पूरी कार्रवाई को संवेदनशीलता से संभाला, ताकि माहौल में किसी प्रकार का तनाव न बढ़े। मौलाना के समर्थकों को भी शांत रहने और कानून का पालन करने की अपील की गई। मौलाना के समर्थकों को थाने के आसपास इकट्ठा होने से रोका गया।

संभल जाने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं 
मौलाना तौकीर रजा के संभल जाने की योजना का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार, मौलाना के वहां जाने से माहौल खराब होने की संभावना जताई जा रही थी। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

संभल हिंसा
24 नवंबर को जिला अदालत के आदेश पर एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पथराव शुरू हो गया। यह विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आगजनी की घटनाएं हुईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गई। हिंसा के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है। आगामी 29 नवंबर को जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें : संभल हिंसा में न्यायिक जांच पर अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया : बोले- इसकी कानून में कोई वैल्यू नहीं, केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए...

सर्वे रिपोर्ट पर अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी
29 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट को लेकर होने वाली सुनवाई टल गई है। कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में देरी हुई है और अब 8 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी, उस दिन ही सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी।

Also Read

एक बंदर की मौत के बाद इलाके में फैला डर, लोग घरों में बंद

11 Dec 2024 08:39 AM

बरेली बरेली में कुत्तों और बंदरों का 'गैंगवॉर : एक बंदर की मौत के बाद इलाके में फैला डर, लोग घरों में बंद

बरेली के रामपुर गार्डन इलाके में एक अनोखी और खतरनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच संघर्ष हुआ। इस झड़प में एक बंदर की जान चली गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग डर के मारे घरों में बंद हो गए हैं, जबकि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कुत्तों और बंदरो... और पढ़ें