बरेली की नगर पालिका बहेड़ी में स्टेट बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी आ जाने से ज्यादा कैश निकलने लगा। लोगों को ज्यादा नोट निकलने का पता चला, तो वहां लोगों की लाइन लग गई। एटीएम से 38 लोगों ने 1,43,600 रुपए ज्यादा निकाल लिए हैं। बैंक ने गलत तरीके से कैश निकालने वाले सभी 38 लोगों की डिटेल निकाल ली है।
Bareilly News : बरेली में एसबीआई एटीएम से निकलने लगा ज्यादा कैश, खबर फैलते ही एटीएम पर लग गई लंबी लाइन, जानें मामला...
Dec 23, 2024 00:39
Dec 23, 2024 00:39
1,43,600 रुपये अधिक निकला कैश
नगर पालिका बहेड़ी की मुख्य बाजार (मेन मार्केट) नैनीताल रोड कानूनगो मोहल्ले की तरफ एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। यहां एटीएम से एक व्यक्ति ने कैश निकाला, तो उसमें ज्यादा नोट निकलने लगे। यह बात नगर में आग की तरह फैल गई। यहां लोगों की पैसा निकालने को लाइन लग गई। एटीएम से 3,06,900 के स्थान पर 4,50,500 का कैश निकल गया। मतलब 38 लोग 1,43,600 का ज्यादा कैश ले गए। बैंक को इसकी जानकारी लगी, तो बैंक ने ओवर कैश लेने वालों की डिटेल निकाल कर उनसे संपर्क किया।
एटीएम से अधिक पैसा निकालने वालों से वापस ली जाएगी रकम
बैंक अफसरों ने एटीएम से अधिक पैसा निकालने वालों की लिस्ट बना ली है। इनसे पैसा वापस क़रने को कहा गया है। बैंक वालों की मानें, तो कुछ लोग, तो ओवर कैश देने को राजी हो गए हैं, लेकिन कुछ लोग आनाकानी कर रहे है। 14 दिनों तक इन्तज़ाए करने के बाद अब बैंक के लोग तहरीर देने की तैयारी में है।