बरेली में पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को रोड शो है। उनके रोड शो से पहले रास्ते की दुकान, ऑफिस और कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया है। पीएम की सुरक्षा का त्रिस्तरीय ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।
बरेली में कड़ी सुरक्षा में होगा पीएम का रोड शो : दुकानें, दफ्तर, कोचिंग बंद, छतों पर चढ़ने पर रोक, मेहमानों और अजनबियों के आने पर भी रोक
Apr 26, 2024 18:40
Apr 26, 2024 18:40
लोगों की भी जांच पड़ताल की गई
पीएम के रोड शो के रूट में आने वाले सभी घरों का ब्योरा, एलआईयू समेत खुफिया एजेंसियों ने जुटाया है। घरों में रहने वाले लोगों का डाटा तैयार किया गया है। इसके अलावा रोड शो में जाने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की गई है। उनके नाम पते के आधार पर थाने से उनकी जांच पड़ताल कर उनका सत्यापन किया गया है। उनके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जुटाए गए हैं।
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं पीएम
रोड शो के रूट पर बांके बिहारी मंदिर है। जिसके चलते पीएम के मंदिर में दर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसको लेकर व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रोड शो के रूट पर 10 स्टेज सड़क किनारे बनाए गए हैं। किसी स्टेज से शंखनाद होगा तो कहीं से डमरू वादन किया जाएगा। स्टेज पर राधा कृष्ण की झांकी होगी। कहीं शिव पार्वती नजर आएंगे। नाथनगरी में लोक कला की संस्कृति झलक देखने को मिलेगी। दर्शक दीर्घा में खड़े होने के लिए जनता की एंट्री दोपहर बाद से शुरू की जाएगी। हर ब्लॉक में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। नगर निगम की ओर से मोबाइल शौचालय का भी इंतजाम किया गया है।
Also Read
15 Nov 2024 06:45 AM
बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर आदि स्टेशन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यात्रा का शेड्यूल बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति जान लें। क्योंकि, उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस मुख्यालय, दिल्ली ने बरेली वाया रामपुर-दिल्ली रेलखंड (ट्रैक) की महरौली स्टेशन के यार्ड की मरम... और पढ़ें