बरेली में विद्युत कर्मियों का काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन : आंदोलन की चेतावनी, हर जिले में पांच को बिजली पंचायत का ऐलान

आंदोलन की चेतावनी, हर जिले में पांच को बिजली पंचायत का ऐलान
UPT | धरना देते बिजली कर्मी

Jan 01, 2025 17:45

बुधवार को बरेली में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मियों ने बिजली के निजीकरण के विरोध में नए साल के पहले दिन काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। संघर्ष समिति ने नए साल पर पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन और शीर्ष प्रबंधन का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

Jan 01, 2025 17:45

Bareilly News : यूपी के बरेली में बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने नए साल का पहला दिन काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में मनाया। संघर्ष समिति ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन और शीर्ष प्रबंधन का नव वर्ष पर सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान किया। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकार और उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द उनकी मांगों को स्वीकार करने की अपील की। बोले, उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के साथ दो समझौतों का खुला उल्लंघन कर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय घोषित कर दिया गया है। इस पर बिजली कर्मचारी खामोश नहीं बैठेंगे।

लंच के दौरान किया प्रदर्शन
बिजली कर्मियों ने लंच के दौरान अपने कार्यालय (ऑफिस) के बाहर आकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। बोले, संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाए। लंबे समय से रुके भत्तों को बढ़ाने की मांग की। विद्युत कार्यों के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की बात कही। रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले लाभों को समय पर जारी किया जाए।

पांच जनवरी को हर जिले में विद्युत पंचायत
विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में चल रही बिजली पंचायतों के क्रम में पांच जनवरी को प्रयागराज में बिजली पंचायत आयोजित करने की बात कही। प्रयागराज की बिजली पंचायत के बाद प्रदेश के सभी जिलों में बिजली पंचायत आयोजित कर निजीकरण के विरोध में आम उपभोक्ताओं और किसानों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया जाएगा। धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी के चलते आम जनता चिंतित है। यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है, तो इससे दैनिक जीवन और व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है।

Also Read

नाबालिग छात्रा को 52 साल के व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

6 Jan 2025 06:58 PM

शाहजहांपुर शर्मनाक : नाबालिग छात्रा को 52 साल के व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने कक्षा-7वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक गांव की है... और पढ़ें