आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि अब आसाराम के जेल से बाहर आने पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा सकता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि आसाराम का इलाज जेल में ही किया जाए और उसे बाहर न आने दिया जाए, ताकि किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो।
आसाराम की जमानत पर पीड़िता के पिता बोले : अब हमारे खिलाफ षड्यंत्र होगा, सुप्रीम कोर्ट से अपील – इलाज जेल में हो
Jan 08, 2025 11:02
Jan 08, 2025 11:02
पीड़िता के पिता का डर -परिवार पर हमला करवा सकते हैं
आसाराम को जमानत मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल से बाहर आते ही आसाराम अपने समर्थकों को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा। उन्हें डर है कि आसाराम के समर्थक उनके परिवार पर हमला करवा सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपील की है कि आसाराम का इलाज जेल में ही कराया जाए और उसे जेल से बाहर न आने दिया जाए, ताकि किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश और दिशा-निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 2013 के यौन उत्पीड़न मामले में जमानत दी है, लेकिन इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण शर्तें भी लगाई हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि आसाराम को अंतरिम जमानत के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलना होगा। साथ ही, वह किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अपने समर्थकों से मुलाकात नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि आसाराम अपने समर्थकों को उकसा कर हिंसा या दहशत न फैला सके।
आसाराम पर आरोप और पीड़िता के परिवार की सुरक्षा
आसाराम पर यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोप लगे थे। पीड़िता का आरोप था कि आसाराम ने उसे अपने आश्रम में यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया था। अब जब आसाराम को अंतरिम जमानत मिली है, तो पीड़िता के परिवार को डर है कि उसके बाहर आने से उनका सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। वे चाहते हैं कि आसाराम का इलाज जेल में ही हो, और वह बाहर न आए ताकि किसी भी तरह के उत्पात या हमले से बचा जा सके।
आसाराम की जमानत पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। पीड़िता के परिवार की चिंता सही है, क्योंकि उनका मानना है कि आसाराम के जेल से बाहर आने से उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी और आसाराम की जमानत के प्रभाव पर नज़र रखी जाएगी।
Also Read
8 Jan 2025 08:55 PM
बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें