शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में सोमवार रात शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से रातभर सोता रहा। मंगलवार सुबह....
शाहजहांपुर में शराबी पति बना हैवान : शराब के नशे में पत्नी को पीटकर मार डाला, लहूलुहान शव को पंप पर नहलाया
Dec 25, 2024 01:14
Dec 25, 2024 01:14
जानकारी के मुताबिक, पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया वैश्य का रहने वाले सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह पकौड़ी शराब का आदी है। वह कंबाइन चलाता है। चार वर्ष पूर्व वह कंबाइन लेकर उन्नाव गया था। थाना पुरवा के गांव मंगतखेड़ा में कंबाइन चलाने के दौरान उसके ही गांव की रागिनी राठौर से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने मंगतखेड़ा में मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद घर आकर सोहन सिंह ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी और घर बनवा लिया।
ये भी पढ़ें : Basti News : इंस्टाग्राम पर लड़की को मैसेज करना युवक को पड़ा महंगा, ब्वायफ्रेंड ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला
21 दिसंबर को घर लौटा था आरोपी
इतना ही नहीं जो पैसे बची थी उसे शराब पीने में उड़ा दी। पांच महीने पहले वह पत्नी के साथ ससुराल गया था और 21 दिसंबर को ही घर लौटा था। सोमवार रात करीब 9 बजे सोहन का शराब के नशे में किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इस पर उसने रागिनी को जमकर पीटा और बाल पकड़कर उसका सिर कई बार घर की चाहरदिवारी में मार दिया। महिला लहूलुहान होकर बेहोशी की हालत में गिर गई।
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में सियार का आतंक! : थाने में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर किया हमला, मचा हड़कंप
पंप चलाकर पानी से खून साफ करता रहा
पत्नी के बेहोश होने पर सोहन उसे घर के अंदर खींच ले गया और सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी से उसका खून साफ करता रहा। सोहन ने घर में बिखरे खून को भी साफ किया। इस बीच रागिनी को खून की उल्टी हुई और रात लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। सोहन सफाई करने के बाद पत्नी के शव को वहीं छोड़कर कमरे में जाकर सो गया।
मंदिर पर जाकर लाउडस्पीकर बंद कराया
सुबह करीब 6 बजे मंदिर से भजन बजने शुरू हुए तो उसने मंदिर पर जाकर लाउडस्पीकर बंद कराया और लोगों को बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो रागिनी का शव पड़ा देखा। इस बीच सोहन मौके से भाग निकला और गांव के बाहर गन्ने के खेत में छिप गया। सोहन के भाई सुभाष ने यूपी-112 पर कॉल कर हत्या की सूचना दी।
मामले में क्या बोले एसपी
गांव के लोगों ने गन्ने के खेत को घेरकर सोहन को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तो लोगों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि रागिनी की हत्या की गई है। उसके मायके पक्ष के लोग आ रहे हैं। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
25 Dec 2024 01:29 PM
हरियाणा में भट्टे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बदायूं जिले के चार बच्चों की मौत हो गई। यह घटना हरियाणा के एक गांव में घटित हुई, जब बच्चों की एक टोली काम कर रही थी... और पढ़ें