15 हजार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार : मुकदमा खत्म करने को पीड़ित से मांगे थे रुपये, भमौरा थाने में मुकदमा दर्ज

मुकदमा खत्म करने को पीड़ित से मांगे थे रुपये, भमौरा थाने में मुकदमा दर्ज
UPT | आरोपी दरोगा।

Nov 29, 2024 20:32

बरेली के अलीगंज थाने में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा पर आरोप है कि मुकदमा खत्म करने के लिए पीड़ित से पैसे मांगे थे। मामला दर्ज हुआ।

Nov 29, 2024 20:32

Bareilly News : यूपी के बरेली के अलीगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (दरोगा) महेश चंद्र को एंटी करप्शन की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा ने मुकदमा खत्म करने के लिए पीड़ित से रुपयों की डिमांड की थी। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा के खिलाफ भमौरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद जेल भेज दिया है। यह दरोगा अलीगंज थाने में काफी समय से तैनात है।



आरोपी दरोगा बिजनौर निवासी 
यूपी के बिजनौर जिले की नगीना कोतवाली थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी महेश चंद्र अलीगंज थाने में दरोगा के पर तैनात हैं। उन्होंने बिशारतगंज के कैलाश पाठक से मुकदमा खत्म करने के लिए 15 हजार की डिमांड की थी। दरोगा को अलीगंज की जामा मस्जिद के पीछे से शुक्रवार को 3.38 बजे एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया है।

मुकदमा खत्म करने को मांगी रकम 
आरोपी दरोगा ने यह रिश्वत मुकदमा खत्म करने के लिए ली थी। बरेली देहात के विशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव निवासी कैलाश पाठक पर मुकदमा चल रहा है। दरोगा ने मुकदमा खत्म करने के लिए कैलाश से 15 हजार रुपए में सौदा किया था। पीड़ित के पैसे देते समय एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। 


ये भी पढ़े : काशी में नया विवाद : प्रतिष्ठित यूपी कॉलेज पर मुस्लिमों ने दावा ठोंका, वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया, 500 लोग नमाज पढ़ने पहुंचे

Also Read

एक बंदर की मौत के बाद इलाके में फैला डर, लोग घरों में बंद

11 Dec 2024 08:39 AM

बरेली बरेली में कुत्तों और बंदरों का 'गैंगवॉर : एक बंदर की मौत के बाद इलाके में फैला डर, लोग घरों में बंद

बरेली के रामपुर गार्डन इलाके में एक अनोखी और खतरनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच संघर्ष हुआ। इस झड़प में एक बंदर की जान चली गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग डर के मारे घरों में बंद हो गए हैं, जबकि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कुत्तों और बंदरो... और पढ़ें